CG- बाहुबली नेता का सहयोगी CG से गिरफ्तार… पुलिस ने घोषित कर रखा था इनाम...हत्या व अपहरण का कुख्यात अपराधी…बाहुबली नेता शाहबुद्दीन का साथी गिरफ्तार...
Bahubali leader Shahbuddin's accomplice arrested बिहार के बाहुबली नेता शाहबुद्यीन के सहयोगी आफताब आलम को पुलिस ने दुर्ग जिला के जामुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं। बिहार में हत्या की वारदात के बाद से फरार चल रहे इस आरोपी पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रूपये का इनाम रखा था।




Bahubali leader Shahbuddin's accomplice arrested
दुर्ग 31 जुलाई 2022 । बिहार के बाहुबली नेता शाहबुद्यीन के सहयोगी आफताब आलम को पुलिस ने दुर्ग जिला के जामुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं। बिहार में हत्या की वारदात के बाद से फरार चल रहे इस आरोपी पर बिहार पुलिस ने 50 हजार रूपये का इनाम रखा था। जिसे दुर्ग जिला के जामुल थाना की टीम और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया हैं।(Bahubali leader Shahbuddin's accomplice arrested)
पूरा मामला दुर्ग जिला के जामुल थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां के ढौर गांव में बिहार का शातिर बदमाश और हत्या का आरोपी आफताब आलम अपने रिश्तेदार के घर पर छिपा हुआ था। आफताब आलम ने सिवान के हुसैनगंज इलाके में 5 अप्रैल 2022 को एक शख्स की हत्या कर फरार हो गया था। जिसके खिलाफ पुलिस ने हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर सरगर्मी से तलाश कर रही थी।(Bahubali leader Shahbuddin's accomplice arrested)
बाहुबली नेता शहाबुद्यीन का सहयोगी बताये जाने वाले इस आरोपी का सुराग नही मिलने पर पुलिस ने आफताब आलम पर हजार रूपयें के इनाम की घोषणा की थी। इस बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में इस आरोपी के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद बिहार पुलिस की टीम दुर्ग जिला पहुंची। आरोपी का सुराग जुटाने के बाद जामुल थाना की पुलिस टीम और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से ढौर गांव में रेड की कार्रवाई की गयी।(Bahubali leader Shahbuddin's accomplice arrested)