सेक्स की डिमांड : आशिक मिजाज एएसआई ने रिश्वत में की सेक्स की डिमांड, ASI की शर्मनाक हरकत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल….
Sex demand: Aashiq mood ASI demanded sex in bribe रीवा। मध्यप्रदेश में एक एएसआई की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया है, जहां थाने में शिकायत लेकर पहुंची एक फरियादी महिला से आशिक मिजाज एएसआई ने बतौर रिश्वत सेक्स डिमांड कर दी। फिर क्या था महिला ने भी आशिक मिजाज एएसआई को ऐसा जवाब दिया कि उसके भी होश उड़ गए।




Sex demand: Aashiq mood ASI demanded sex in bribe
रीवा। मध्यप्रदेश में एक एएसआई की शर्मनाक करतूत का मामला सामने आया है, जहां थाने में शिकायत लेकर पहुंची एक फरियादी महिला से आशिक मिजाज एएसआई ने बतौर रिश्वत सेक्स डिमांड कर दी। फिर क्या था महिला ने भी आशिक मिजाज एएसआई को ऐसा जवाब दिया कि उसके भी होश उड़ गए। महिला ने कहा कि पुलिस मेरी शिकायत पर कार्रवाई करें या न करें मैं ऐसी बेहूदा और शर्मनाक डिमांड कभी पूरी नहीं कर सकती। मामला विभाग के आला अफसरों तक पहुंचने के बाद आशिक मिजाज एएसआई को थाने से बाहर का रास्ता (निलंबित) दिखा दिया है।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले शिकायत लेकर सिटी कोतवाली थाने पहुंची महिला से ASI कामता सिंह ने बतौर रिश्वत सेक्स की डिमांड कर दी। हालांकि पीड़िता झांसे में नहीं आई और उसने साफ कह दिया पुलिस हमारे मामले में एक्शन ले या ना लें। वह शर्मनाक और आपत्तिजनक डिमांड नहीं पूरी कर सकती है।
मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि करीब 18 मिनट के ऑडियो को फरियादी महिला ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस अधीक्षक ने एएसआई के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर पुलिस लाइन भेज दिया है।