क़ैदी के प्यार में पागल हुई जेलर : महिला अफसर को कैदी से हो गया LOVE, बैरक में ऐशो-आराम से रह रहा था प्रेमी, फिर जो हुआ…जानकर हो जाएँगे हैरान…..
Jailer And Prisoner Love Story Jailer And Prisoner Love Story: एक महिला जेलर को अपनी ही जेल में कैदी से प्यार (Jailer And Prisoner Love Story) हो गया. प्यार में एक महिला जेलर ने कैदी के लिए कई आईफोन की तस्करी (iPhones smuggling) की. उनके बीच खूब बातें होती थी. जेलर अपने प्रेमी को यह भी बताती थी कि जेल में चेकिंग कब होगी, ताकि तस्करी के सामान को छुपाया जा सके, लेकिन अब ये जेलर (Jailer And Prisoner Love Story) खुद जेल के अंदर सजा काट रही है. The jailer fell madly in love with the prisoner: the female officer fell in love with the prisoner, the lover was living comfortably in the barracks, then what happened… you will be surprised to know




Jailer And Prisoner Love Story
Jailer And Prisoner Love Story: एक महिला जेलर को अपनी ही जेल में कैदी से प्यार (Jailer And Prisoner Love Story) हो गया. प्यार में एक महिला जेलर ने कैदी के लिए कई आईफोन की तस्करी (iPhones smuggling) की. उनके बीच खूब बातें होती थी. जेलर अपने प्रेमी को यह भी बताती थी कि जेल में चेकिंग कब होगी, ताकि तस्करी के सामान को छुपाया जा सके, लेकिन अब ये जेलर (Jailer And Prisoner Love Story) खुद जेल के अंदर सजा काट रही है.
डर्बी क्राउन कोर्ट (यूके) के जज जोनाथन बेनेट ने महिला जेलर एम्मा जॉनसन को 15 महीने जेल की सजा सुनाई है, जबकि उन्हें नौकरी से भी छुट्टी दे दी गई है. एम्मा के कैद प्रेमी मार्कस सोलोमन को भी 13 महीने की सजा सुनाई गई. ये पूरा मामला ब्रिटेन का है.
जज ने अपने फैसले में कहा, ‘मैं स्वीकार कर सकता हूं कि आपको कैदी से प्यार (LOVE STORY) हो गया है, लेकिन जेलर अपना काम गर्व से करता है. जब इस तरह से भरोसे का गलत इस्तेमाल हो रहा हो तो ऐसे लोगों को भी सजा मिलना जरूरी है.
जज ने यह भी कहा कि कैदी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि संसद ने इसे अपराध घोषित कर दिया है. मोबाइल फोन (mobile Phone) की तस्करी बड़ी संख्या में हुई है.
जेल के अंदर बेचे गए आईफोन
कोर्ट में जिरह के दौरान यह भी पता चला कि जेलर एम्मा जॉनसन और कैदी मार्कस सोलोमन के बीच (Jailer And Prisoner Love Story) काफी बात भी हुई थी. मार्कस जेल के अंदर तस्करी के फोन बेचता था. इससे कमाए गए पैसे जॉनसन के खाते में चले गए. दोनों के मैसेज कोर्ट के अंदर पेश किए गए, जिसमें साफ था कि दोनों अलग-अलग तरह के आईफोन खरीदने-बेचने की बात कर रहे थे.