CG Sub Inspector Exam Date: सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमांडर भर्ती…लिखित परीक्षा की तारीख तय….इस दिन होंगे पेपर…पढ़िए SI प्रारंभिक लिखित परीक्षा की अप्डेट…

CG Sub Inspector Exam Date: Subedar, Sub-Inspector Cadre and Platoon Commander, Recruitment Written Exam Date fixed छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सूबेदार भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि तय हो गई है। 6 नवंबर को ये परीक्षा होगी।

CG Sub Inspector Exam Date: सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमांडर भर्ती…लिखित परीक्षा की तारीख तय….इस दिन होंगे पेपर…पढ़िए SI प्रारंभिक लिखित परीक्षा की अप्डेट…
CG Sub Inspector Exam Date: सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमांडर भर्ती…लिखित परीक्षा की तारीख तय….इस दिन होंगे पेपर…पढ़िए SI प्रारंभिक लिखित परीक्षा की अप्डेट…

CG Sub Inspector Exam Date: Subedar, Sub-Inspector Cadre and Platoon Commander, Recruitment Written Exam Date fixed...

रायपुर 24 नवंबर 2022। छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सूबेदार भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि तय हो गई है। 6 नवंबर को ये परीक्षा होगी। हालांकि पहले ये कहा जा रहा था कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से ही भर्ती लिखित परीक्षा ली जायेगी, लेकिन अब कंफर्म है कि व्यापम के जरिये परीक्षा होगी। (CG Sub Inspector Exam Date)

 

व्यापम ने परीक्षा आयोजित करने को लेकर जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखा है। पत्र में परीक्षा की तैयारियों के मद्देनजर निर्देश दिए हैं। पत्र में कलेक्टरों को ऐसे हाई स्कूल, कॉलेजों में परीक्षा की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखा जा सके, इसके साथ ही पानी, बिजली और फर्नीचर की पूरी व्यवस्था होने के साथ ही परीक्षार्थी आसानी से लिखित परीक्षा देने पहुंच सकें। व्यापम ने तैयारी पूरी करते हुए 6 नवंबर की तारीख निर्धारित की है। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 1ः15 बजे तक निर्धारित किया गया है।(CG Sub Inspector Exam Date)

यहां इतने परीक्षार्थी देंगे लिखित परीक्षा

    •    सरगुजा (अंबिकापुर) में – 8500

    •    बिलासपुर में – 22500

    •    दुर्ग में – 19000

    •    बस्तर (जगदलपुर) में – 6000

    •    रायपुर में – 16500