CG - महिला की मिली लाश : सड़क किनारे खून से लथपथ मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा मौत का राज......
छत्तीसगढ़ के गौरेला से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सड़क किनारे महिला की खून से सनी लाश मिली है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। ये पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के भस्कुरा गांव के चिकनीटोला का है।




गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सड़क किनारे महिला की खून से सनी लाश मिली है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। ये पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के भस्कुरा गांव के चिकनीटोला का है।
मिली जानकारी के अनुसार 55 साल की विधवा महिला मुन्नी बाई बीती शाम गांव के कोटवार से किसी काम से मिलने के लिए निकली थी। इसके बाद वापस नहीं आई। इसके बाद गांव वालों ने सड़क किनारे पुलिया के पास एक महिला की लाश मिलने की सूचना गौरेला पुलिस को दी। इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला की शिनाख्त मुन्नी बाई के रूप में की गई।
एसडीओपी श्याम सिदार ने इस मामले की जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला के गले और शरीर के अन्य स्थानों पर धारदार हथियार से चोट के निशान हैं। महिला की काल डिटेल के जांच के साथ ही हत्या के बारे में पतासाजी की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।