जिले की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग-आज़ाद सेवा संघ ने सौंपा SP को ज्ञापन




सरगुजा।
NH43 रेलवे स्टेशन के पास स्थित ( बुधवारी बाजार) हर रविवार शाम भारी संख्या में भीड़ का जमावड़ा,एम.जी.रोड मे हॉली क्रॉस स्कूल के छुट्टी के समय भीड़, स्कूल रोड मे स्कूल की छुट्टी के समय भीड़, तथा देवीगंज रोड मे सिनेमा हॉल से छुट्टी होने से सड़क मे जाम जैसी स्थिति निर्मित हो जाती है।
जिला एसपी महोदय के द्वारा आश्वासन देते हुए कहा कि सभी जगहों पर यातायात व्यवस्था एवं बैरिकेडिंग की सुविधा कर दी जाएगी।