Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी.... सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट.... 51 हजार से नीचे आया भाव.... चांदी भी हुई सस्ती.... फटाफट चेक करें ताजा रेट.....

Gold-Silver Price Today Good news buy Big drop price came cheaper

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी.... सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट.... 51 हजार से नीचे आया भाव.... चांदी भी हुई सस्ती.... फटाफट चेक करें ताजा रेट.....
Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी.... सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट.... 51 हजार से नीचे आया भाव.... चांदी भी हुई सस्ती.... फटाफट चेक करें ताजा रेट.....

Gold-Silver Price Today

 

डेस्क। सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. चांदी के दाम में भी गिरावट आई. सोना गिरकर 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे आ गया, जबकि चांदी 64 हजार से कम पर बिक रही है. ग्लोबल मार्केट में सुस्ती के कारण बृहस्पतिवार सुबह सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दिखी. मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव आज सुबह 242 रुपये गिरकर 50,957 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने का यह भाव 5 जून की बोली पर आधारित है. (Gold-Silver Price Today, Good news for those who buy gold and silver, Big drop in gold prices, price came below 51 thousand, silver also became cheaper)

 

इससे पहले एक्सचेंज पर सोने का भाव 51,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. पिछले कई कारोबारी सत्र से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है. देखा जाए तो अपने पीक से सोना करीब 5,000 रुपये सस्ता बिक रहा है. MCX पर आज सुबह चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट आई. चांदी का जून का वायदा भाव 780 रुपये गिरकर 64 हजार से नीचे चला गया. सुबह के कारोबार में चांदी 63,900 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही थी. इससे पहले एक्सचेंज पर चांदी का भाव 63,966 रुपये पर खुला था. (Gold-Silver Price Today, Good news for those who buy gold and silver, Big drop in gold prices, price came below 51 thousand, silver also became cheaper)

 

पिछले कुछ कारोबारी सत्र में चांदी की कीमतों में भी लगातार गिरावट दिखी है. ग्लोबल मार्केट में सोने के हाजिर भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोना अभी दो महीने के निचले स्तर पर बिक रहा है. आज के कारोबार में सोने का हाजिर भाव 0.20 फीसदी गिरकर 1,882.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यह 24 फरवरी के बाद सोने का सबसे निचला स्तर है. इससे पहले अमेरिकी बाजार में सोने का वायदा भाव भी 0.40 फीसदी गिरकर 1,881.40 डॉलर प्रति औंस तक चला गया. IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है. इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है. सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं. (Gold-Silver Price Today, Good news for those who buy gold and silver, Big drop in gold prices, price came below 51 thousand, silver also became cheaper)