Bharat Nyay Yatra : भारत जोड़ो के बाद अब भारत न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस ,14 जनवरी से 20 मार्च चलेगी यात्रा,जानें किन राज्यों से होकर गुजरेगी….
अब भारत न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस 14 जनवरी से शुरू होगी यात्रा




नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से उत्साहित कांग्रेस अब दूसरी यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है.जानकारी के मुताबिक, इस बार की यात्रा मणिपुर से मुंबई तक की होगी. कांग्रेस इस यात्रा में 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.भारत न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी से होगी, जोकि 20 मार्च तक चलेगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे.हालांकि इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे या कोई ओर. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है.
किन-किन राज्यों से होकर गुजरेगी न्याय यात्रा
संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बताए अनुसार, भारत न्याय यात्रा 6200 किलोमीटर की होगी. यह मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी. कुल मिलाकर 14 राज्यों और के 85 ज़िलों से राहुल के नेतृत्व में भारत न्याय यात्रा निकाली जाएगी.
मणिपुर से होगी यात्रा की शुरुआत
महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि भारत न्याय यात्रा की शुरुआत मणिपुर से होगी. मणिपुर से यात्रा की शुरुआत करने की पीछे की वजह भी वेणुगोपाल ने बताई. उन्होंने कहा कि मणिपुर देश का महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम वहां के लोगों के घाव पर मरहम लगाएंगे. यह राजनीतिक यात्रा नहीं है. बता दें कि मणिपुर में हिंसा का दौर चल रहा था, जिस पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा था.
ये होंगे यात्रा के तीन बड़े मुद्दे
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि 'भारत न्याय यात्रा' के दौरान तीन मुद्दे उठाए जाएंगे. हमने भारत जोड़ो यात्रा में आर्थिक विषमता, सामाजिक ध्रुवीकरण औऱ राजनीतिक तानशाही का मुद्दा उठाया था. भारत न्याय यात्रा में हम आर्थिक न्याय, सामाजिक न्याय और राजनीतिक न्याय है का मुद्दा उठाएंगे.