ब्रेकिंग: कोरोना से लड़ाई में शामिल हुआ एक और हथियार.... DCGI ने दी कोरोना की सिंगल डोज़ वैक्सीन Sputnik Light को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी.... देश में लगेगी सिंगल डोज वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन.....
COVID19 Vaccine News DCGI allows emergency use of Corona single dose vaccine Sputnik Light




...
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन की 1 अरब 69 करोड़ 46 लाख 26 हज़ार 697 डोज़ लगाई जा चुकी है। देश को एक और नया हथियार मिल गया है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सिंगल खुराक वाली स्पूतनिक लाइट वैक्सीन को इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। DGCI की ओर से स्पूतनिक लाइट को मंजूरी मिलने के बाद अब भारत में इस्तेमाल के लिए मंजूरी पाने वाली वैक्सीन की संख्या नौ पहुंच गई है। देश को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक और बड़ा हथियार मिल गया है।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि DCGI ने रूस की सिंगल डोज़ (एक खुराक वाली) कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक लाइट इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है। इसके साथ ही देश को कोरोना की नौवीं वैक्सीन मिल गई है। इससे पहले आठ वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाज़त दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट किया, "डीसीजीआई ने भारत में एक खुराक वाली कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक लाइट इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है। देश में ये कोरोना की नौवीं वैक्सीन है। ये महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा।"
दो दिन पहले ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की सब्जेक्ट एक्सपर्ट ने दो दिन पहले ही सिंगल डोज वाली वैक्सीन की देश में इस्तेमाल के लिए सिफारिश की थी। इस वैक्सीन की सबसे खास बात यह है कि इसकी एक डोज लगाए जाने के बाद दूसरी डोज की आवश्यकता नहीं होगी। अब तक देश में इस्तेमाल की जानै के वाली सभी वैक्सीन डबल डोज वाली थीं। बता दें कि स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज वाली वैक्सीन से पहले देश में कोविशील्ड, कोवैक्सीन, कोवोवैक्स के साथ ही कॉबेवैक्स, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन और जी-कोव-डी वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी है लेकिन अभी तक सिर्फ कोवैक्सीन, कोविशील्ड और रूस की स्पूतनिक V का ही इस्तेमाल किया जा रहा था।
देश में करीब 90 फीसदी से ज्यादा लोगों को अब तक Covishield लगाई गई है, इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है जबकि तीसरे नंबर पर रूस की स्पूतनिक वी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक रविवार को रात करीब साढ़े 10 बजे तक देश में 45 लाख 10 हज़ार 770 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात तक स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 तथा उससे अधिक आयु के लोगों को 1.46 करोड़ से अधिक ऐहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं।