अभिनेत्री की हत्या: एक्ट्रेस को घर के बाहर गोलियों से भूना.... दस साल के भतीजे को भी लगी गोली.....

Actress Murder, Actress Shot Dead, Ten Year Old Nephew Also Shot Jammu Kashmir News: एक्ट्रेस पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. कश्मीरी टीवी अभिनेत्री को निशाना बनाकर फायरिंग की गई. गोली लगने से अभिनेत्री की मौत हो गई. उनके दस साल के भतीजे को भी गोली लगी है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. TV एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थीं. तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमले के बाद दोनों की तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां अमरीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. (

अभिनेत्री की हत्या: एक्ट्रेस को घर के बाहर गोलियों से भूना.... दस साल के भतीजे को भी लगी गोली.....
अभिनेत्री की हत्या: एक्ट्रेस को घर के बाहर गोलियों से भूना.... दस साल के भतीजे को भी लगी गोली.....

Actress Murder, Actress Shot Dead, Ten Year Old Nephew Also Shot

 

Jammu Kashmir News: एक्ट्रेस पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. कश्मीरी टीवी अभिनेत्री को निशाना बनाकर फायरिंग की गई. गोली लगने से अभिनेत्री की मौत हो गई. उनके दस साल के भतीजे को भी गोली लगी है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. TV एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थीं. तभी अचानक आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. हमले के बाद दोनों की तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां अमरीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. (Jammu Kashmir News, Terrorists shot dead TV actress Amreen Bhatt, 10-year-old nephew also injured)

 

 

वहीं, उनके भतीजे को हाथ में गोली लगी है और भतीजे की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. अमरीन भट पर फायरिंग शाम करीब 7.55 बजे की गई. पुलिस के मुताबिक आतंकी हमले की यह घटना बुधवार को बड़गाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके में हुई. जम्मू-कश्मीर में आतंकी अब महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाने से नहीं कतरा रहे हैं. (Jammu Kashmir News, Terrorists shot dead TV actress Amreen Bhatt, 10-year-old nephew also injured)