शादी के कुछ घंटे बाद दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत: सात फेरे, मांग में सिंदूर और फिर शादी के बाद एक साथ उठी दूल्हा-दुल्हन की अर्थी, मातम में बदल गईं खुशियां......
Accident News, Couple Death, painful death of bride and groom a few hours after wedding, Nalanda, Bihar, death of bride and groom




Accident News, Couple Death, painful death of bride and groom a few hours after wedding
Nalanda, Bihar: भीषण सड़क हादसे की खबर है. दूल्हा-दुल्हन की शादी के तुरंत बाद ही दर्दनाक मौत हो गई. बिहार के नालंदा में गिरियक थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर शादी के बाद विदा कर ले जा रहे दुल्हा दुल्हन की कार को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी से टक्कर हुई. जिससे कार का गेट खुल गया और नवविवाहित जोड़ा बीच सड़क पर गिर गया. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. जिससे उन दोनों की मौत हो गई.
दूल्हा का नाम श्याम कुमार और दुल्हन का नाम पुष्पा कुमारी था. नालंदा के सतौआ गांव निवासी कारु चौधरी की 19 वर्षीया बेटी पुष्पा कुमारी की शादी नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र में रहने वाले श्याम कुमार से तय हुई थी. श्याम महरावां गांव निवासी तुला चौधरी के 21 वर्षीय बेटे थे. हादसे में दूल्हे के बहनोई जख्मी हुए है. एक बच्चा भी घायल हुआ है. सभी घायलों का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
बालू लदे ट्रैक्टर ने दूल्हा-दुल्हन की कार को धक्का मारा जिससे भीषण हादसा हुआ. शादी का मतलब सात जन्मों के साथ से होता है. अगर कोई लड़का-लड़की विवाह बंधन में बंधते हैं तो वो एक दूजे से पूरी जिंदगी साथ निभाने का वादा करते हैं. लेकिन नालंदा में एक शादी के बाद कुछ ऐसा हुआ कि हंसी-खुशी का माहौल मातम में बदल गया.