इनर व्हील क्लब आफ राँची साउथ ने नेत्रहीन बच्चों को दिया हेडफ़ोन...

इनर व्हील क्लब आफ राँची साउथ ने नेत्रहीन बच्चों को दिया हेडफ़ोन...
इनर व्हील क्लब आफ राँची साउथ ने नेत्रहीन बच्चों को दिया हेडफ़ोन...

इनर व्हील क्लब आफ राँची साउथ ने नेत्रहीन बच्चों को दिया हेडफ़ोन 

झारखंड : राजकीय नेत्रहीन मध्य विद्यालय, अरगोड़ा टुंगड़ी टोली में इनर व्हील क्लब आफ राँची साउथ ने स्कूल को दस हेडफ़ोन और पढ़ने लिखने की सामग्री भेंट की। ज्ञातव्य है कि कुछ ही दिनों पहले डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन के दौरे के दौरान हेडफ़ोन की ज़रूरत महसूस हुई थी।

उस वक़्त उन्हें खेल के सामानों का भेंट दिया गया था। क्लब ने भविष्य में भी उक्त विद्यालय की ज़रूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। प्रोजेक्ट के दौरान प्रेसिडेंट नीलम, अन्नू, अंजना, संगीता शरण, बलजीत व अन्य सदस्याएँ मौजूद थीं।