IRCTC Ticket Rules : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब महीने में 12 रेल टिकट कर सकते हैं ऑनलाइन बुक, जानिए क्या है तरीका.

IRCTC Ticket Rules: Great news for railway passengers! Now you can book 12 train tickets online in a month, know what is the way. IRCTC Ticket Rules : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब महीने में 12 रेल टिकट कर सकते हैं ऑनलाइन बुक, जानिए क्या है तरीका.

IRCTC Ticket Rules : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी  ! अब महीने में 12 रेल टिकट कर सकते हैं ऑनलाइन बुक, जानिए क्या है तरीका.
IRCTC Ticket Rules : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी ! अब महीने में 12 रेल टिकट कर सकते हैं ऑनलाइन बुक, जानिए क्या है तरीका.

IRCTC Ticket Rules :

 

IRCTC Ticket Rules : क्या आप अक्सर ट्रेन (Train) से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है. आप महीने में एक यूजर आईडी से 12 ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सहयोगी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन करने पर 12 टिकट बुक कराने सुविधा देती है. बता दें कि ट्रेन टिकट की बुकिंग के लिए आधार अनिवार्य नहीं है. लेकिन बिना आधार कार्ड के आप महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक सकते हैं. (IRCTC Ticket Rules)

 

आधार को ऐसे करें लिंक :

सबसे पहले ग्राहक को अपना आधार नंबर IRCTC से लिकं करना होगा. इसके लिए यूजर को अपने IRCTC अकाउंट में जाना होगा. इसके बाद माय प्रोफाइल में जाकर अपडेट आधार पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को आईआरसीटीसी पर डालना है. इस तरह आपका आधार नंबर IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा. इसके बाद आप एक महीने में 12 टिकट बुक कर पाएंगे. (IRCTC Ticket Rules)

 

तत्काल टिकट बुकिंग का समय :

तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक की जा सकती है. एसी क्लास का तत्काल टिकट सुबह 10 बजे से बुक किया जा सकता है. वहीं नॉन एसी क्लास का तत्काल टिकट सुबह 11 बजे से बुक किया जा सकता है.

आपके पास यदि तत्काल का कन्फर्म टिकट है तो कैंसिल करने पर कोई पैसा वापस नहीं मिलेगा. अगर आपके पास तत्काल का आरएसी या वेटिंग का टिकट है, तो ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 30 मिनट पहले तक कैंसिल करने पर रिफंड मिलेगा. (IRCTC Ticket Rules)

 

तत्काल टिकट के लिए देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज :

रेलवे ने तत्काल टिकट के तहत स्लीपर क्लास के लिए ट्रेन टिकट बुक करने के लिए कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 200 रुपये का शुल्क तय किया है. एसी चेयर कार टिकट के लिए, भारतीय रेलवे द्वारा लगाए गए शुल्क 125-225 रुपये हैं. आप तत्काल टिकट को IRCTC की वेबसाइट https://www.irctc.co.in के अलावा रिजर्वेशन काउंटर से भी बुकिंग कर सकते हैं. (IRCTC Ticket Rules)