पुलिस का अनोखा कारनामा VIDEO: राइफल लोड करने में फेल हुआ दरोगा...नली के रास्ते रायफल में डाली गोली और फिर जो हुआ वो देखकर चौंक जाएंगे आप...देखें वीडियो.....
Inspector failed to load rifle, put bullet in the rifle through hose डेस्क। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक सब-इंस्पेक्टर राइफल लोड करने और फायर करने में विफल रहे। रायफल को लोड करने का तरीका दिखाने के लिए कहने पर एसआई ने रायफल की नली से गोली घुसाने की कोशिश की। वीडियो उत्तर प्रदेश के कोतवाली खलीलाबाद थाने का है। बस्ती मंडल के डीआईजी आरके भारद्वाज संत कबीर नगर में थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।




SI failed to load rifle, put bullet in the rifle through hose
डेस्क। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक सब-इंस्पेक्टर राइफल लोड करने और फायर करने में विफल रहे। रायफल को लोड करने का तरीका दिखाने के लिए कहने पर एसआई ने रायफल की नली से गोली घुसाने की कोशिश की। वीडियो उत्तर प्रदेश के कोतवाली खलीलाबाद थाने का है। बस्ती मंडल के डीआईजी आरके भारद्वाज संत कबीर नगर में थानों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को पिस्टल, टीयर गन जैसे हथियार ऑपरेट करके दिखाने को कहा, जिन्हें पुलिस वालों को कभी भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है। इसके बाद डीआईजी साहब ने अपनी आंखों से देखा कि कोतवाली खलीलाबाद में निरीक्षण के दौरान एसआई अपनी पिस्टल में गोली तक नहीं डाल पाया। वह पिस्टल को खोलने में असमर्थ दिखा। चौंकाने वाली बात यह है कि चौकी इंचार्ज टीयर गन को चलाने में असमर्थ रहा। देखें वीडियो.....
बार-बार कोशिश करने के बावजूद आईजी के सामने वो पिस्टल नहीं खोल पाया। SI को यह नहीं पता था कि राइफल में गोली कहां से डाली जाती है। SI ने DIG के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने की कोशिश की। इसे देखकर DIG खुद दंग रह गए। SI के पास खड़े दूसरे पुलिस वाले भी हैरान रह गए। उन्होंने संत कबीर नगर पुलिस को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि सभी को नियमित प्रैक्टिस कराए जाएं।