Cyclone Asani Updates: तबाही मचाने आ रहा है साल का पहला तूफान!.... मौसम बदला.... IMD ने दी चेतावनी.... यहां होगी बारिश.... अंधड़ भी चलने की संभावना.... जानिए CG समेत अन्य राज्यों में कहां कैसा रहेगा मौसम......
Chhattisgarh weather update, Cyclone Asani Updates, Cyclone Asani Tracker, rain, thunderstorm रायपुर. आज प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर शुक्रवार को निम्न दाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं. इस तूफान को Asani नाम दिया गया है. तूफान का असर झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी नजर आने की संभावना जतायी जा रही है. तूफान के मद्देनजर ओडिशा में चेतावनी जारी की गई है. इस समुद्री तूफान के आने से पूर्वी तटीय राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हैं.




Chhattisgarh weather update, Cyclone Asani Updates, Cyclone Asani Tracker, rain, thunderstorm
रायपुर. आज प्रदेश के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर शुक्रवार को निम्न दाब का क्षेत्र बनने से चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं. इस तूफान को Asani नाम दिया गया है. तूफान का असर झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी नजर आने की संभावना जतायी जा रही है. तूफान के मद्देनजर ओडिशा में चेतावनी जारी की गई है. इस समुद्री तूफान के आने से पूर्वी तटीय राज्यों में भारी बारिश होने के आसार हैं.
तूफान Asani को लेकर महापात्र ने बताया कि अनुमान के मुताबिक चक्रवाती तूफान की गति समुद्र में 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. मौसम कार्यालय ने चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए अगले सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार के बीच गंगा नदी के क्षत्र में आने वाले पश्चिम बंगाल के जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने कहा कि एनडीआरएफ की 17 टीम, ओडीआरएएफ की 20 टीम और दमकल सेवाओं की 175 टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अग्निशमन सेवा के महानिदेशक एसके उपाध्याय ने कहा कि दमकल कर्मियों के सभी अवकाश रद्द कर दिये गये हैं.
एक उपरी हवा का चक्रवाती घेरा दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश से तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में उत्तर से गरम और शुष्क हवा तथा दक्षिणी क्षेत्र में दक्षिण से अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा आ रही है. आज दिनांक 07 मई को छत्तीसगढ़ के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ एक-दो स्थानों पर अंधड भी चलने की संभावना है. दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से दक्षिण अंडमान सागर और उससे लगे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की सम्भावना है . 07 मई के शाम तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब बनकर और ज्यादा प्रबल होकर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है.
इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने 08 मई की शाम तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर और उत्तर में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की बहुत संभावना है. 10 मई तक आंध्र-ओडिशा के तट में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है .