Sex Racket का भंडाफोड़: स्पा सेंटर में खुलेआम चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.... पुलिस पहुंची तो 8 लड़कियों को इस हालत में देख रह गई भौचक्का....8 महिलाएं व 6 पुरुष गिरफ्तार …
sex racket spa center busted स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने कथित तौर पर सेक्स रैकेट संचालित करने के आरोप में एक स्पा मैनेजर और 8 लड़कियां समेत 6 लड़के और 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. Sex racket busted: The business of sexism was going on openly in the spa center.




sex racket spa center busted
स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का भांडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने कथित तौर पर सेक्स रैकेट संचालित करने के आरोप में एक स्पा मैनेजर और 8 लड़कियां समेत 6 लड़के और 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानाकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों पर अनैतिक तस्करी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक आदमी शनिवार को स्पा सेंटर में ग्राहक बनकर गया. जहां उसने देखा कि स्पा सेंटर में काम करने वाली महिलाएं सेक्स ट्रेड में शामिल हैं. जिसके बाद उसने पुलिस को सारी जानकारी दी.
सूचना मिलते ही बिजनौर और नजीबाबाद पुलिस समेत अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने शहर के कृष्ण टॉकीज के पास यूनिक मार्केट के ऊपर स्पा एंड मसाज सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद 15 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिसकर्मी ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों को गिरफ्तार किया. जो सेक्स रैकेट में लिप्त थे. पुलिस ने उन 15 लोगों के अलावा 6 लड़के और 8 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है.
आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए महिला-पुरुष
पुलिस के मुताबिक छापे के दौरान उन्होंने स्पा सेंटर के एक कमरे में एक महिला और पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. साथ ही मसाज सेंटर से कई अश्लील चीजें भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि पिछले कई दिनों से पुलिस को स्पा सेंटर में गैरकानूनी गतिविधि के बारे में शिकायतें मिल रही थीं. जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई.(Sex racket busted: The business of sexism was going on openly in the spa center.)