Coromandel Express Train Accident बड़ा रेल हादसा अपडेट,50 की मौत: एक्सप्रेस ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतरी...50 की मौत,360 घायल...CM भूपेश ने जताया दुःख…देखें VIDEO....

Coromandel Express Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore)  जिले में शुक्रवार की शाम भीषण ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 350 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कइयों की हालत गंभीर है.Ha

Coromandel Express Train Accident बड़ा रेल हादसा अपडेट,50 की मौत: एक्सप्रेस ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतरी...50 की मौत,360 घायल...CM भूपेश ने जताया दुःख…देखें VIDEO....
Coromandel Express Train Accident बड़ा रेल हादसा अपडेट,50 की मौत: एक्सप्रेस ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतरी...50 की मौत,360 घायल...CM भूपेश ने जताया दुःख…देखें VIDEO....

Coromandel Express Accident: रायपुर, 2 जून 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दुर्घटना में दिवंगत जनों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

ओडिशा के बालासोर (Balasore)  जिले में शुक्रवार की शाम भीषण ट्रेन हादसा हो गया, जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में 350 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें कइयों की हालत गंभीर है. हादसा शाम 7 बजकर करीब 20 मिनट पर बाहानगा बाजार स्टेशन (Bahanaga Railway Station) पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्ननी वैष्णव से हादसे की जानकारी ली.

 

राहत और बचाव का काम जारी है। बालासोर के पास ही दूसरा ट्रेन हादसा भी हुआ। यहां बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। अभी तक इस हादसे में घायलों के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

 
 
 

कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिरेल होने से घायल हुए यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीमें मदद के लिए रवाना की गई हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख जताया। कहा- मैंने अभी रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा की। कल सुबह घटनास्थल का दौरा करूंगा।हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है। इस रूट की 6 ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है।

 

NDRF की टीम मौके पर पहुंची
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य मंत्री प्रमिला मल्लिक और स्पेशन रिलीफ कमिश्नर (SRC) को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया। मंत्री और (SRC) मौके पर पहुंच रहे हैं। बालासोर रेलवे स्टेशन (BLS) से NDRF की 22 सदस्यों वाली पहली टीम पहले ही घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया। कहा- बंगाल से यात्रियों को ले जा रही शालीमार-कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। हम ओडिशा सरकार के साथ और दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ओडिशा सरकार की मदद के लिए 5-6 सदस्यों की एक टीम मौके पर भेज रहे हैं।

 

दोनों गाड़ियां एक ही लाइन पर आईं
बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 3.15 बजे शालीमार स्टेशन से निकली थी। यह ओडिशा के बालासोर से 40KM दूर बहानागा स्टेशन के पास शाम 7:20 बजे मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई।

हेल्पलाइन नंबर 
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746