Compensation From RBI : RBI के इस फैसले से होम लोन लेने वालों की टेंशन होगी दूर, बैंक से मिलेगा मुआवजा

Compensation From RBI : RBI के इस फैसले से होम लोन लेने वालों की टेंशन होगी दूर, बैंक से मिलेगा मुआवजा
Compensation From RBI : RBI के इस फैसले से होम लोन लेने वालों की टेंशन होगी दूर, बैंक से मिलेगा मुआवजा

नई दिल्ली। अक्सर आपने देखा होगा कि लोन देने के लिए बैंक आपसे कुछ डॉक्यूमेंट की डिमांड करते हैं। बैंक इन डाक्यूमेंट्स को तब तक अपने पास रखते हैं, जब तक कि लोन का भुगतान पूरी तरह से न हो जाए।

लेकिन मान लीजिये बैंक से आपके डॉक्यूमेंट खो जाएं तो क्या (Compensation From RBI) होगा? बता दें, RBI ने हाल ही में इसके लिए अहम फैसला लिया है। अगर बैंक से आपके कागजात खो जाते हैं तो बैंक को आपको मुआवजा देना पड़ सकता है।

किसी भी इंसान के डॉक्यूमेंट उसके लिए बहुत जरूरी होते हैं। ऐसे में अगर ये खो जाएं तो परेशानी हो सकती (Compensation From RBI) है। इसी परेशानी के निपटारे के लिए RBI उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को मानने पर विचार कर रहा है। ऐसे में अगर आपके कागजात खो जाएं तो बैंक को जुर्माना भरना पड़ सकता है।

ये है पूरा मामला

इस साल अप्रैल में RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर बी पी कानूनगो ने सेंट्रल बैंक को अपनी रिपोर्ट दी थी जिसमे उन्होंने यह सुझाव दिया था कि बैंक अगर लोनकर्ता का कागज गुमा दे तो उसे इसके लिए जुर्माना देना पड़ सकता (Compensation From RBI) है। इस सिफारिश पर 7 जुलाई तक हितधारकों से उनके विचार मांगे गए हैं।

डॉक्यूमेंट वापस करने के लिए बनाए नियम

पैनल ने होनी सिफारिश में सुझाव दिया है कि अगर किसी का लोन अकाउंट बंद हो गया है तो बैंक को उसे उसके सरे डाक्यूमेंट्स सही सलामत लौटाने के लिए एक डेट तय करनी होगी। अगर कागजात लौटाने में देरी होती है तो बैंक को उधारकर्ता को जुर्माने के रूप में मुआवजा देना पड़ेगा।

वैसे तो बैंक इन डाक्यूमेंट्स को तब तक अपने पास रखते हैं जब तक कि लोन का भुगतान पूरी तरह से न हो जाये। अगर कोई लोनकर्ता लोन का भुगतान समय पर नहीं करता है तो बैंक इन डाक्यूमेंट्स की सहायता से उनपर कार्रवाई कर सकता है।