10 लाख नौकरियां BIG NEWS: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी!.... मोदी सरकार अगले 18 महीने में देगी 10 लाख लोगों को नौकरी.... PM मोदी ने दिए निर्देश.... सभी विभागों और मंत्रालयों में मिशन मोड में होगी भर्ती....

Recruitment of 10 lakh people to be done by the Government in mission mode in next 1.5 years: PM नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया की "पीएम नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।" (PM instructed that recruitment of 10 lakh people be done by the Government in mission mode in next 1.5 years)

10 लाख नौकरियां BIG NEWS: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी!.... मोदी सरकार अगले 18 महीने में देगी 10 लाख लोगों को नौकरी.... PM मोदी ने दिए निर्देश.... सभी विभागों और मंत्रालयों में मिशन मोड में होगी भर्ती....
10 लाख नौकरियां BIG NEWS: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी!.... मोदी सरकार अगले 18 महीने में देगी 10 लाख लोगों को नौकरी.... PM मोदी ने दिए निर्देश.... सभी विभागों और मंत्रालयों में मिशन मोड में होगी भर्ती....

Recruitment of 10 lakh people to be done by the Government in mission mode in next 1.5 years: PM

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया की "पीएम नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।" (PM instructed that recruitment of 10 lakh people be done by the Government in mission mode in next 1.5 years)

 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्तियां करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देश के लिए उनका धन्यवाद किया। एक ट्वीट के ज़रिए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “नए भारत का आधार उसकी युवा शक्ति है, जिसको सशक्त बनाने के लिए पीएम मोदी निरंतर कार्यरत है। पीएम मोदी द्वारा सभी सरकारी विभागों व मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्ती करने का निर्देश युवाओं में नयी आशा और विश्वास लायेगा।” (Prime Minister, Shri Narendra Modi has reviewed the status of Human Resources in all departments and ministries)

 

1.5 साल में सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख भर्तियां करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशानुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मिशन मोड में रिक्तियों को भरने के लिए कदम उठाए हैं। (PM narendra modi reviewed the status of Human Resources in all departments and ministries and instructed that recruitment of 10 lakh people be done by the Government in mission mode in next 1.5 years)