Ajab-Gajab Wedding: 65 साल का दूल्हा और 23 साल की दुल्हन... 6 शादीशुदा बेटियों के पिता की शादी... पहुंच गई पुलिस... फिर हुआ ये....

Ajab-Gajab Wedding, 65 year old groom and 23 year old bride, Marriage of father of 6 married daughters

Ajab-Gajab Wedding: 65 साल का दूल्हा और 23 साल की दुल्हन... 6 शादीशुदा बेटियों के पिता की शादी... पहुंच गई पुलिस... फिर हुआ ये....
Ajab-Gajab Wedding: 65 साल का दूल्हा और 23 साल की दुल्हन... 6 शादीशुदा बेटियों के पिता की शादी... पहुंच गई पुलिस... फिर हुआ ये....

नयाभारत डेस्क. 65 साल के दूल्हे और 23 साल की दुल्हन की शादी चर्चा में है. दूल्हा 6 शादीशुदा बेटियों का पिता है. शादी में पुलिस पहुंची. लेकिन वर-वधू पक्ष की रजामंदी देख लौट गई. शादी देख हर कोई हैरत में था. शादी दोनों पक्षों की रजामंदी से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. घराती व बाराती की मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज के साथ एक दूसरे को वरमाला पहनाकर परिणय सूत्र में दोनों बंध गए. मंदिर के आसपास के लोग इस विवाह को देखने के लिए वहां पहुंच गए. 

अयोध्या में सिद्धपीठ मां कामाख्या धाम में यह शादी हुई. बाराबंकी जिले के थाना सुबेहा अंतर्गत ग्राम जमीन हुसैनाबाद पूरे चौधरी निवासी 65 वर्षीय नकछेद यादव के छह पुत्रियां हैं. नकछेद की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. नकछेद की सभी पुत्रियों की भी शादी हो चुकी है. कई बेटियों के तो बड़े बड़े बच्चे भी हो गए हैं. नकछेद अपनी होने वाली पत्नी 23 वर्षीय नंदनी के साथ मां कामाख्या धाम मंदिर पहुंचे.

शादी के बंधन में बंधे नकछेद ने बताया कि पत्नी की मौत व बेटियों के ससुराल जाने के बाद अब बेहद अकेलापन महसूस कर रहे थे. इस कारण उन्हें दोबारा शादी करने का निर्णय लेना पड़ा. इस शादी से मेरी पुत्रियां व मेरी पत्नी के मायके पक्ष के लोग भी पूरी तरह से रजामंद है.

Pics-Art-02-06-11-09-09