CG- शिक्षक की मौत: कार और बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर... शिक्षक की गई जान... एक की हालत गंभीर... वहीं तेज रफ्तार ट्रक पलटा... हाइवे पर एक किमी दूर तक फैला तेल....
Chhattisgarh Road Accident, Teacher Died, collision between car and bike, Kawardha




Chhattisgarh Road Accident, Teacher Died, collision between car and bike
Kawardha: दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक युवक घायल हो गया. जिसकी हालत गंभीर है. अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा कवर्धा के मन्नाबेदी के पास हुआ. शिक्षक हिमांशु चंद्रवंशी कवर्धा में ही पदस्थ थे. किसी काम से शिक्षक हिमांशु चंद्रवंशी निकले हुए थे. इसी दौरान हिमांशु चंद्रवंशी की कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसकी वजह से शिक्षक हिमाशु की मौत हो गई. हादसे में एक युवक की हालत गंभीर है. जिसे गंभीर हालत में रायपुर रिफर कर दिया गया है. वहीं चिल्फीघाटी से करीब 7 किमी दूर रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे- 30 पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. ट्रक में भरे तेल के टीन फूटने से हाइवे पर 1 किमी दूरी तक तेल फेल गया, जिससे सड़क पर फिसलन हो गई. इसके चलते हाइवे पर दोनों ओर ट्रैफिक जाम हो गया.