CG VIDEO सेल्फी लेने के चक्कर में फंसे 3 छात्र :फोटो खींचने के लिए पानी में उतरे…अचानक बढ़ा वाटर लेवल….फिर जो हुआ…ऐसे बची जान.....देखिये VIDEO……

कोरबा में तीन स्कूली छात्र सेल्फी लेने के चक्कर में बांगो डेम के समीप मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गये। सेल्फी लेने के दौरान बांगो डेम का गेट खोले जाने से अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ने लगा और तीनों छात्र नदी के बीच में ही फंस गये, जिन्हे डायल 112 के जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली।

CG VIDEO सेल्फी लेने के चक्कर में फंसे 3 छात्र :फोटो खींचने के लिए पानी में उतरे…अचानक बढ़ा वाटर लेवल….फिर जो हुआ…ऐसे बची जान.....देखिये VIDEO……

.........

कोरबा 19 फरवरी 2022 । कोरबा में तीन स्कूली छात्र सेल्फी लेने के चक्कर में बांगो डेम के समीप मौत के मुंह में जाने से बाल बाल बच गये। सेल्फी लेने के दौरान बांगो डेम का गेट खोले जाने से अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ने लगा और तीनों छात्र नदी के बीच में ही फंस गये, जिन्हे डायल 112 के जवानों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली।


पूरा घटनाक्रम बांगो थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि कटघोरा थाना का जटगा गांव में रहने वाला 17 वर्षीय जयसिंग यादव अपने दो दोस्तों के साथ बांगो बांध घूमने गया था। बांगो डेम के ठीक सामने बने पुल के पास पहुंचकर तीनों दोस्त खूबसूरत नजारो के बीच सेल्फी ले रहे थे, तभी उन्होने पुल से नीचे उतरकर पानी के बीच जाकर सेल्फी लेना शुरू कर दिया। पानी के बीच पहुंचकर बांगो बांध के साथ जब ये छात्र सेल्फी ले रहे थे, तभी बांगो के हाइड्रल प्लांट को चलाने के लिए बांध का गेट खोल दिया गया।

 

तीनों ने तय किया कि वह डैम के अंदर जाकर बीच पत्थरों में खड़े होकर सेल्फी लेंगे। उसी दौरान बांगो डैम के गेट खोल दिए गए। लड़के अपनी ही मस्ती में मस्त थे। डैम का गेट खोलने की वजह से उसका जलस्तर बढ़ गया।

 

ऐसे बची जान


डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले गाड़ी में रखी एक बड़ी रस्सी डैम में नीचे फेंकी। जिसको तीनों ने पकड़ लिया। पुलिसकर्मी उन्हें ये समझाते रहे कि डरना मत हम आप लोगों को निकाल लेंगे। इसके बाद बांगो पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। तब बांगो डैम प्रबंधन से बात कर डैम के गेट को बंद कराया गया। जिससे धीरे-धीरे पानी का जलस्तर कम हुआ। इसके बाद तीनों को निकाला है। डायल 112 की पुलिसकर्मियों ने बताया कि करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को निकाला जा सका है। तीनों की उम्र 15 से17 साल के बीच है।