बिग CG न्यूज: जज के यहां हुई घटना.... जज के बंगले में प्यून और कुत्ते की संदिग्ध मौत.... बड़े भाई ने प्रताड़ित करने का लगाया आरोप.... निष्पक्ष जांच की मांग की…. फैली सनसनी.....




कोरिया। डिस्ट्रिक जज के बंगले में प्यून की संदिग्ध मौत होने से सनसनी मच गयी है। डिस्ट्रिक्ट जज के बंगले में चपरासी और उनके कुत्ते का शव मिला है। पुलिस को चपरासी की मौत का पता अस्पताल से चला। मृतक चपरासी का नाम महमूद आलम था, जो बैकुंठपुर का रहने वाला था। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। घटना के बाद मृतक के बड़े भाई ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
चपरासी के बड़े भाई महफूज आलम ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उसने पत्र में भाई को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। बैकुंठपुर निवासी महमूद आलम डिस्ट्रिक्ट जज ओपी गुप्ता के बंगले में चपरासी था। उसकी ड्यूटी डॉग हाउस में भी देखभाल के लिए थी। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कमलाकांत शुक्ला ने कहा कि भृत्य की मौत का कारण अज्ञात है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। सुबह जिला अस्पताल से महमूद आलम की मौत हो जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस वहां पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि बंगले के कर्मचारी महमूद को लेकर अस्पताल आए थे। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पता चला कि बंगले के कुत्ते की भी मौत हो गई है।
मामले में मृतक के बड़े भाई महफूज आलम ने मौत को संदिग्ध हालत में होना बताते हुए गंभीर आरोप लगाया है। उसने हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के नाम शिकायत भेजकर निष्पक्ष जांच कराने व दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने फरियाद लगाई है। मृतक के बड़े भाई का कहना है कि मेरे छोटे भाई महमूद आलम की डीजे बंगले में ड्यूटी लगी थी और रोजाना घर से आना-जाना करता था। पिछले 3 दिन से डीजे बंगले में रहने लगा था।
मृतक के बड़े भाई महफूज आलम ने पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली के माध्यम से एक्टिंग चीफ जस्टिस के नाम शिकायत सौंपी है। इसमें लिखा है कि डीजे बंगले में मेरे भाई की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। उसने मामले में निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर सख्ती कार्रवाई करने गुहार लगाई है। साथ ही 2 सदस्यीय डॉक्टर की टीम से पीएम व वीडियोग्राफी कराने मांग रखी है।