CG स्कूल ब्रेकिंग: क्या सोमवार से खुलेंगे स्कूल?.... कई जिलों में अभी तक ऐसी सूचना ही नहीं.... इस जिले से जारी आदेश के बाद शिक्षक कन्फ्यूजन में.... देखें आदेश.... पढ़े पूरी खबर.......

CG स्कूल ब्रेकिंग: क्या सोमवार से खुलेंगे स्कूल?.... कई जिलों में अभी तक ऐसी सूचना ही नहीं.... इस जिले से जारी आदेश के बाद शिक्षक कन्फ्यूजन में.... देखें आदेश.... पढ़े पूरी खबर.......

 

मुंगेली। मुंगेली पहला ऐसा जिला है। जहां सोमवार से स्कूलों में शिक्षकों को आने का आदेश दिया गया है। बच्चों के लिए स्कूलों खुलने का आदेश तो अब तक नहीं हुआ है। लेकिन मुंगेली से शिक्षकों के स्कूल आने का आदेश जारी कर दिया गया है। अन्य जिलों से ऐसे आदेश जारी नहीं हुए हैं, लिहाजा शिक्षकों में स्कूल खुलने को लेकर कंफ्यूजन बढ़ गया है।  

मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी ने राज्य सरकार के उस आदेश का हवाला देते हुए शिक्षकों को स्कूल आने का आदेश दिया है। जिसमें ये कहा गया था कि सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति होगी। आदेश में स्कूलों व शिक्षकों के संदर्भ में कोई अलग से निर्देश नहीं था।

ऐसे में शिक्षकों में ये सस्पेंस बढ़ गया है कि स्कूल वाकई में खुलेंगे या नहीं। क्योंकि अन्य जिला शिक्षा अधिकारियों ने ऐसे आदेश से अनभिज्ञता जतायी है। लिहाजा मुंगेली कलेक्टर ने उस आदेश का संदर्भ देते हुए शिक्षकों को स्कूल आने का आदेश दे दिया है। हालांकि अन्य जिलों से इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।