बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम सोन में अनुज शर्मा का होने वाला नाइट शो कुछ कारणों से हुआ था स्थगित जो पुनः इसी महीने के 28,10,22 को रखा गया है तो सुपर स्टार के चाहने वाले दिल थाम के रहे तैयार जलवा बिखेरने पहुंच रहे पद्मश्री सुपर स्टार अनुज शर्मा शो को लेकर क्षेत्र वासियों में भारी उत्साह

बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम सोन में अनुज शर्मा का होने वाला नाइट शो कुछ कारणों से हुआ था स्थगित जो पुनः इसी महीने के 28,10,22 को रखा गया है तो सुपर स्टार के चाहने वाले दिल थाम के रहे तैयार जलवा बिखेरने पहुंच रहे पद्मश्री सुपर स्टार अनुज शर्मा शो को लेकर क्षेत्र वासियों में भारी उत्साह
बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम सोन में अनुज शर्मा का होने वाला नाइट शो कुछ कारणों से हुआ था स्थगित जो पुनः इसी महीने के 28,10,22 को रखा गया है तो सुपर स्टार के चाहने वाले दिल थाम के रहे तैयार जलवा बिखेरने पहुंच रहे पद्मश्री सुपर स्टार अनुज शर्मा शो को लेकर क्षेत्र वासियों में भारी उत्साह

मस्तुरी//बिलासपुर जिले के पूर्व दिशा में स्थित मस्तूरी ब्लॉक के सोन में होने वाले छत्तीसगढ़ के सुपर स्टार अनुज शर्मा का जगराता नाइट शो कुछ कारणों से स्थगित हो गया था जो अब इसी महीने के 28 को पुनः रखा गया है सरपंच पति अशोक केंवट ने बताया की वैसे तो पद्मश्री अनुज शर्मा कई मौको पर ग्राम सोन पहुंचे है और अपनी कला का जादू बिखेरे है और हर बार उनके कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में पूरा जोश जूनून देखने मिला है उनको देखने सुनने दूर दूर से लोग पहुंचते है पब्लिक के अलावा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहते है 28,10, 22 को होने वाले कार्यक्रम का समय रात 9 बजे रखा गया है आपको बताते चले कि पूर्व में कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई थी पर कुछ कारणों से स्थगित करना पड़ा था। ये भी जाननी लाजमी होगा की अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक भारतीय फिल्म,मंच और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं,उन्हें निर्देशन,अभिनय,गायन और स्टेज शो में अपनी प्रतिभा के लिए जाना जाता है। उन्हें भारत सरकार द्वारा 2014 में कला के क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री सम्मानित किया गया था। रामानुज शर्मा पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले छत्तीसगढ़ के पहले फिल्म व्यक्तित्व हैं