Amazon Job Recruitment: अमेजॉन के साथ पैसे कमाने का बेहतरीन मौका, सिर्फ 4 घंटे काम कर कमाएं हजारो रुपए महीना, इस लिंक से करे आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया...

Amazon Job Recruitment: Excellent opportunity to earn money with Amazon, earn thousands of rupees a month by working just 4 hours, apply from this link, know the whole process... Amazon Job Recruitment: अमेजॉन के साथ पैसे कमाने का बेहतरीन मौका, सिर्फ 4 घंटे काम कर कमाएं हजारो रुपए महीना, इस लिंक से करे आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया...

Amazon Job Recruitment: अमेजॉन के साथ पैसे कमाने का बेहतरीन मौका, सिर्फ 4 घंटे काम कर कमाएं हजारो रुपए महीना, इस लिंक से करे आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया...
Amazon Job Recruitment: अमेजॉन के साथ पैसे कमाने का बेहतरीन मौका, सिर्फ 4 घंटे काम कर कमाएं हजारो रुपए महीना, इस लिंक से करे आवेदन, जानिए पूरी प्रक्रिया...

Amazon Job Recruitment:

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो वह अब जल्द ही पूरा हो सकता है अमेजन (amazon jobs) आपको नौकरी देगा और इस नौकरी को आप पार्ट टाइम की तरह से कर सकते हैं. आप चाहे तो सिर्फ 4 घंटे नौकरी करके हर महीने हजारो तक कमा सकते हैं. जहां आप अमेजॉन के साथ जोड़कर कुछ घंटे काम का आरासानी से 50 से 60 हज़ार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. अमेजॉन देश के युवाओं को पार्ट टाइम जॉब करके मोटा पैसा कमाने का मौका दे रहा है. ऐसे में बस आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ अमेजॉन के वेबसाइट ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

एक दिन में पहुंचाने होते हैं 100 से 150 पार्सल :

बता दें इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है तो कंपनी को बड़ी संख्या में हर एरिया में डिलीवरी ब्वॉय या डिलीवरी गर्ल की जरूरत होती है. डिलिवरी ब्वॉय अमेजन के वेयरहाउस से पार्सल लेकर उस व्यक्ति तक पहुंचाता है, जिसका वह होता है. एक डिलीवरी ब्वॉय को 100 से डेढ़ सौ पैकेज एक दिन में डिलीवर करने होते हैं.

सिर्फ 4 घंटे करना होता है काम :

बता दें आपको पूरे दिन काम करने की जरूरत नहीं होती है. अमेजॉन सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक डिलीवर करती है.दिल्ली के डिलीवरी ब्वॉयज का कहना है कि वे एक दिन में लगभग 4 घंटे में 100-150 पैकेज डिलीवर कर देते हैं. इसके लिए आपके पास कोई खास डिग्री की भी जरूरत नहीं होती है.

हर शहर में होते है सेंटर :

अगर दिल्ली की बात की जाए तो यहां पर अमेजन के करीब 18 सेंटर है. ऐसे ही सभी शहरों में कंपनी ने अपने सेंटर ओपन कर रखे हैं. सभी पैकेज को सही एड्रेस पर पहुंचाना इस ब्वॉय का काम होता है.

कमा सकते हैं 60,000 रुपये :

अगर सैलरी की बात की जाए तो इनकी फिक्सड सैलरी करीब 15 हजार रुपये होती है. इसके अलावा एक पैकेट पर इन लोगों को 10 से 15 रुपये मिलते हैं. डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी के मुताबिक, अगर कोई महीने भर काम करता है और रोज 100 पैकेज डिलीवर करता है तो आराम से 55000 से 60000 रुपए महीना कमा सकता है.

किन चीजों की होगी जरूरत :

आपके पास में एक बाइक या फिर स्कूटर होना चाहिए, जिसके जरिए आप पैकेज डिलीवर करते हैं. इसके अलावा डीएल होना भी जरूरी है. डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए आप सीधे अमेजॉन की साइट https://logistics.amazon.in/ पर आवेदन कर सकते हैं.