सोन में सरपंच के बाद उप सरपंच जितेन्द्र पटेल पर भ्रस्टाचार के आरोप कलेक्टर से शिकायत सरकारी फंड से करीबियों कों लाभ पहुंचाने की कहीं गई बात एफ आई आर कब पढ़े पुरी ख़बर

सोन में सरपंच के बाद उप सरपंच जितेन्द्र पटेल पर भ्रस्टाचार के आरोप कलेक्टर से शिकायत सरकारी फंड से करीबियों कों लाभ पहुंचाने की कहीं गई बात एफ आई आर कब पढ़े पुरी ख़बर
सोन में सरपंच के बाद उप सरपंच जितेन्द्र पटेल पर भ्रस्टाचार के आरोप कलेक्टर से शिकायत सरकारी फंड से करीबियों कों लाभ पहुंचाने की कहीं गई बात एफ आई आर कब पढ़े पुरी ख़बर

बिलासपुर//पहले लोग राजनीति में अपने क्षेत्र कि विकास करने या गाँव कि विकास करने के लिए गाँव में सरपंच या उप सरपंच बना करते थे पर अब लोग अपनी और अपने करीबियों की विकास करने लोग उप सरपंच बन रहें हैं ऐसा ही एक मामला मस्तुरी के सोन में देखने कों मिला हैं जहाँ सरपंच और उप सरपंच पर भ्रस्टाचार के कई आरोप लगाते हुए ग्रामीणों नें जिलाधीश से शिकायत किया हैं उनका आरोप हैं की उप सरपंच जितेन्द्र पटेल जो अभी युवा हैं जिसने उप सरपंच बनने से पहले ईमानदारी दिखाई और गाँव का विकास करने की बात गाँव वालों कों कहीं और ग्रामीणों नें उस पर विस्वास कर चुना भी पर पद मिलने के बाद उसने सरपंच के साथ मिलकर जमकर भ्रस्टाचार किया और सरकारी पैसे का बन्दर बाँट किया वो यही नहीं रुका खुद तो सरकारी पैसे कों गलत तरीके से खाता रहा और अपने करीबियों कों भी खिलवाता रहा क्या ऐसे भ्रस्ट लोगों कों पंचायत में गाँव वाले मौका दोबारा देंगे और अगर देते भी हैं तो क्या ये भ्रस्टाचार नहीं करेगा इस बात की क्या गारंटी हैं सोन के ग्रामीण बहुत ही सीधे साधे हैं जिनके भोलेपन का फायदा उठा कर उप सरपंच जितेन्द्र पटेल नें खूब खूब नोट छापे भ्रस्टाचार किया और शिकायत होने पर अब भोला पन दिखाने लगा पर इसकी पोल खुल चुकी हैं गाँव वालों नें भी इसको दोबारा मौका नहीं देने की बात कहीं हैं उनका कहना हैं की इनके कारण आज पूरा गाँव बदनाम हो गया हैं चारो तरफ सोन में हुए भ्रष्टाचार की ही चर्चा हो रहीं हैं कहीं इनको सरपंच बना दिए तो ये गाँव कों ही ना बेच डाले ग्रामीण आगे बताते हैं की ये उप सरपंच चाहता तो भ्रस्टाचार कों रोक सकता था इसको पूरी जानकारी थी पर सरपंच के साथ मिलकर वो जेब गर्म करने में लगा रहा जितना कुसूरवार सरपंच हैं उतना ही उप सरपंच जितेन्द्र पटेल भी हैं इसलिए इसके खिलाफ भी एफ आई आर कराने की बात ग्रामीण कह रहें हैं और बंदरबाँट किए गए पैसे की रिकवरी कराने की बात भी कहीं जा रहीं हैं उन्होंने शिकायत में आगे लिखा हैं कि हम सभी ग्राम पंचायत सोन तहसील पचपेड़ी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर छ०ग० के रहने वाले है। ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत सोन के ग्राम सरपंच एवं उप सरपंच जितेन्द्र पटेल द्वारा शासन के पंचायत के राशि का दुरूपयोग कर बंदरबाट किया जा रहा है। उक्त योजनाओ में बाजार ठेका, तालाब ठेका, जैसे कार्यों पर राशि का आहरण कर बंदरबाट किया जा रहा है। जिससे ग्राम विकास एवं पंचायत के राशि का हनन् हो रहा है। ग्राम वासीयो द्वारा उपरोक्त योजनाओ से संबधित जानकारी मांगने पर भी इनके द्वारा जानकारी नही दिया जाता है एवं समयसीमा में बैठक का आयेजन भी नही किया जाता है। मनमाने ढंग से ग्राम पंचायत का संचालन किया जा रहा है जिससे ग्रामवासीगण काफी आक्रोशित है अतः महोदय से करबद्ध प्रार्थना है कि उपरोक्त मामले की जॉच कर दोषीयो के उपर कानूनी कार्यवाही कराये जाने निर्देशित करने की कृपा करें चुकी पूर्व में सरपंच पर एफ आई आर हो चूका हैं पर उप सरपंच जितेन्द्र पटेल पर उचित डदात्मक कार्यवाही हो जिससे भविष्य में ये ऐसे भ्रस्टाचार न कर सकें