Karamchari Salary Hike: खुशखबरी! 8000 रुपए तक बढ़ सकती है सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, जानिए कब होगा ऐलान
Fitment Factor Hike, Govt employees Salary Increase नई दिल्ली. सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही हैं. सरकार इस महीने ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर मंजूरी दे सकती है. फिटमेंट फैक्टर बढ़ने का इंतजार कर रहे देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. यदि सरकार की और फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जाता है, तो कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है.




Fitment Factor Hike, Govt employees Salary Increase
नई दिल्ली. सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही हैं. सरकार इस महीने ही फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने पर मंजूरी दे सकती है. फिटमेंट फैक्टर बढ़ने का इंतजार कर रहे देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. यदि सरकार की और फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जाता है, तो कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है.
ऐसा होने पर न्यूनतम बेसिक वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगा. अगर फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जाता है तो कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 26000 रुपये हो जाएगा. अभी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है. भत्तों को छोड़कर कर्मचारियों को 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये मिलेंगे. अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 फीसदी होता है तो सैलरी 26000×3.68= 95680 हो जाएगी.
वर्तमान में कर्मचारियों को 2.57 प्रतिशत के आधार पर फिटमेंट फैक्टर के तहत वेतन मिल रहा है. बताया जा रहा है कि सरकार इसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी कर सकती है. यदि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में इजाफे की घोषणा करती है तो उनके वेतन में बढ़ोतरी होगी. अगर इसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी किया जाता है तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8 हजार रुपये का इजाफा होगा.
जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को दूसरे फेज के महंगाई भत्ते DA में बढ़ोतरी की जाएगी. देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द सरकार महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करने का मन बना रही है. ऐसा हुआ तो केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन (Salary) में जबरदस्त इजाफा संभव है. केंद्र सरकार के इस फैसले का असर 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होगा.