Esmayeel Shroff Death: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस, इन फिल्मों से मिली थी पहचान, गोविंदा की पहली मूवी की थी डायरेक्ट.....
Bollywood famous director Esmayeel Shroff Death Esmayeel Shroff Passes Away Bollywood Mourns: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया है. 62 साल की उम्र में मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. फिल्ममेकर के निधन पर बॉलीवुड गमगीन है. कई एक्टर्स ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है. गोविंदा को इंडस्ट्री में ब्रेक देने वाले इस्माइल श्रॉफ ही थे. गोविंदा की डेब्यू फिल्म Love 86 को इस्माइल श्रॉफ ने ही डायरेक्ट किया था.




Bollywood famous director Esmayeel Shroff Death
Esmayeel Shroff Passes Away Bollywood Mourns: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया है. 62 साल की उम्र में मुंबई स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. फिल्ममेकर के निधन पर बॉलीवुड गमगीन है. कई एक्टर्स ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है. गोविंदा को इंडस्ट्री में ब्रेक देने वाले इस्माइल श्रॉफ ही थे. गोविंदा की डेब्यू फिल्म Love 86 को इस्माइल श्रॉफ ने ही डायरेक्ट किया था.
फिल्ममेकर के निधन से आहत गोविंदा ने कहा, ‘मैं बहुत दुखी हूं, मेरा करियर उनकी फिल्म से ही शुरू हुआ. उपरवाला उन्हें जन्नत नसीब करे (भगवान करे उन्हें स्वर्ग मिले). उनकी आत्मा को शांति मिले, उन्होंने ना सिर्फ मुझे काम दिया बल्कि मुझ पर भरोसा भी किया. वह मेरी जिंदगी के पहले शख्स थे जिन्होंने कहा कि गोविंदा सिनेमा को समझते हैं. मुझे गोविंदा से गोविंदा बनाने में उनका अहम रोल रहा.’
फिल्ममेकर इस्माइल श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर में ‘बुलंदी’, ‘थोड़ी सी बेवफाई’, ‘सुर्या’ और ‘आहिस्ता-आहिस्ता’ जैसी हिट फिल्में दी. अपने करियर में उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन उनको सबसे ज्यादा शोहरत 80 के दशक में बनाई गई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली. इस फिल्म को उनके भाई मोइनुद्दीन ने लिखा था. इस्माइल को शुरू से ही फिल्मों का शौक था. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साउंड इंजीनियरिंग को कोर्स किया था.
इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई की तरफ रुख कर लिया. करियर की शुरुआत में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया. फिल्म साधु और शैतान में उन्होंने सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया. भीम सिंह के सहायक रहने के कुछ समय बाद बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पहली सफलता 'थोड़ी सी बेवफाई' से हासिल की. इस फिल्म से वह लोगों के बीच पहचान बनाने में कामयाब रहे. इसके अलावा उन्होंने आहिस्ता आहिस्ता, बुलंदी और सूर्या जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कुल 15 फिल्मों का निर्देशन किया.