Ram Setu vs Thank God Box Office Collection Day 2: 'राम सेतु' या 'थैंक गॉड', किसने दी किसको मात, किसे मिला जनता का साथ? दूसरे दिन ऐसी रही कमाई, देखें डिटेल.....

Ram Setu vs Thank God Box Office Collection Day 2, Ajay Devgn vs Akshay Kumar Ram Setu Box Office Collection Day 2, Thank God Box Office Day 2: राम सेतु के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ों में गिरावट आई है. अक्षय कुमार की राम सेतु ने शानदार शुरुआत की. फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ की कमाई के साथ अपनी ओपनिंग से धमाका कर दिया. बॉलीवुड के दमदार कलाकार अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करके सबको हैरान कर दिया. 

Ram Setu vs Thank God Box Office Collection Day 2: 'राम सेतु' या 'थैंक गॉड', किसने दी किसको मात, किसे मिला जनता का साथ? दूसरे दिन ऐसी रही कमाई, देखें डिटेल.....
Ram Setu vs Thank God Box Office Collection Day 2: 'राम सेतु' या 'थैंक गॉड', किसने दी किसको मात, किसे मिला जनता का साथ? दूसरे दिन ऐसी रही कमाई, देखें डिटेल.....

Ram Setu vs Thank God Box Office Collection Day 2, Ajay Devgn vs Akshay Kumar

Ram Setu Box Office Collection Day 2, Thank God Box Office Day 2: राम सेतु के दूसरे दिन की कमाई के आंकड़ों में गिरावट आई है. अक्षय कुमार की राम सेतु ने शानदार शुरुआत की. फिल्म ने पहले दिन 15.25 करोड़ की कमाई के साथ अपनी ओपनिंग से धमाका कर दिया. बॉलीवुड के दमदार कलाकार अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करके सबको हैरान कर दिया. 

अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन 10.60 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने 2 दिन में 25.85 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है. फिलहाल फिल्म को फेस्टिव सीजन का फायदा मिल रहा है. राम सेतु हिट होगी या फ्लॉप ये छुट्टियां खत्म होने के बाद आने वाले दिनों में फिल्म के बिजनेस पर डिपेंड करेगा. अक्षय कुमार की राम सेतु का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की थैंक गॉड से क्लैश हो रहा है. 

 

लेकिन अक्षय कुमार की राम सेतु अजय देवगन की फिल्म पर भारी पड़ रही है. कमाई के मामले में थैंक गॉड राम सेतु से काफी पीछे है. थैंक गॉड ने दूसरे दिन सिर्फ 6 करोड़ की कमाई की है, जबकि राम सेतु का दूसरे दिन का कलेक्शन करीब 10.60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. राम सेतु को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. राम सेतु में अक्षय कुमार एक पुरातत्व विशेषज्ञ बने हैं. अक्षय कुमार की एक्टिंग और लुक की भी फैंस तारीफें कर रहे हैं.  

 

अजय, रकुल और सिद्धार्थ की फिल्म की पहले दिन की कमाई अच्छी रही. फिल्म ने पहले दिन अपनी लागत का दस फीसदी कमा लिया था. हालांकि, कमाई के मामले में 'थैंक गॉड', 'राम सेतु' से बुरी तरह मात खा गई. 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 8.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बुधवार को 6 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. यानी, दूसरे दिन भी थैंक गॉड अक्षय कुमार की फिल्म को टक्कर नहीं दे पाई.