CG महिला पार्षद पर हमला : दुकान मे घुस कर किया गया हमला....भाजपा की हैं महिला पार्षद...नगर पालिका की नियमित कार्रवाई से नाराज थे हमलावर...काउंटर एफआईआर दर्ज कर पुलिस फिर सवालों के घेरे में....जाने पूरा मामला...देखें वीडियों…
Attack on woman councilor: Attacked by entering the shop... Women councilors of BJP... were angry with the regular proceedings of the municipality. Case




Attack on female councilor.....Attacked by entering the shop of female councilor....Women councilor of BJP...was angry with the regular proceedings of the municipality...the police again questions by registering a counter FIR In the circle of ... let's know the whole matter
बलौदाबाजार(देवेश साहू):- नगर के सदर बाजार रोड, मंडी रोड, पुराना नगर पालिका रोड के दुकानदारों का अवैध कब्जा हटाने मंगलवार को नगर पालिका परिषद का अमला पहुंचा था जो कि कुछ व्यपारियों को नागवार गुजरा, इस दौरान किराना व्यापारी महादेव किराना दुकान वाले ने आक्रोशित होकर स्थानीय महिला पार्षद सविता प्रदीप साहू की दुकान पर धावा बोलते हुए पहुंचे व महिला पार्षद सविता साहू पर हमला करते हुए अश्लील गली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे, इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिस पर महिला पार्षद सविता साहू ने थाना सिटीकोतवाली में 6 लोगो के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है। वही किराना व्यापारी विकास केसरवानी ने भी पार्षद पति प्रदीप साहू व पुत्र अभिषेक साहू के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराया है।
पार्षद सविता साहू ने बताया कि जिस वक्त नगर पालिका का अमला रोड पर सामान निकाल कर रखें व्यापारियों पर नियमित कार्यवाही कर रहा था उस दौरान महादेव किराना दुकान वाले दुकानदार ने पार्षद सविता साहू को बुलाओ करके आक्रोशित हो रहे थे उनके बुलाने पर गलत का साथ देने जब मैं मौके पर नहीं पहुंची तब महादेव परिवार से विजय केशरवानी, सुभाष केशरवानी, विकास केशरवानी, लालू केशरवानी, अक्षत केशरवानी सहित कुल 6 लोग मेरी दुकान पर आए और गाली गलौज करते हुए मुझ पर, मेरे पति एवं मेरे बेटे पर हमला कर दिया व अश्लील गली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे साथ ही कहने लगे की हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है तुम हमसे परिचित नही हो..! इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं, जिस पर छह हमलावरों के विरुद्ध मैंने सिटी कोतवाली थाने में नामजद एफआईआर दर्ज कराया है व पुलिस से मेरे व मेरे परिवार की सुरक्षा की मांग की है। इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने भी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
किराना व्यापारी ने भी कराया पार्षद पति व बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज
किराना व्यापारी विकास केसरवानी ने एफआईआर में बताया है कि आज दिनांक 12/07/2022 को 02:00 बजे दोपहर को साफ सफाई के संबंध में बात करने के लिये पार्षद को बुलाये तो पार्षद पति प्रदीप साहू एवं उसका पुत्र अभिषेक साहू आये और तुम लोग बत्मीज लोग हो तुम लोगों का कोई काम नगरपालिका से नहीं होगा कहकर गाली गलौच करने लगे। हम लोग बोले कि हम आपसे बात नहीं करना चाहते हैं हम लोग पार्षद से बात करना चाहते है इसके बाद भी उन लोग शांत नहीं हुए और गाली गलौच करने लगे तथा मारने के लिये स्टील की कुर्सी उठा लिये थे व जान से मारने की धमकी दिये। जिसे मोहल्ला वाले लोग देखे सुने हैं। उनके द्वारा दी गई गालियां सुनने मे बुरा लगा। जिससे रिपोर्ट कर उचित कार्रवाई चाहते हैं।
काउंटर एफआईआर से पुलिस फिर एक बार सवालों के घेरे में
इस पूरे मामले में काउंटर एफआईआर पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगती है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पार्षद पति व बेटे ने केवल अपनी व पार्षद के बचाव के लिए कुर्सी उठाया है जबकि 7-8 लोग फुटेज में पार्षद के घर घुसकर हमला करते हुए नजर आ रहे है। साथ ही किराना व्यपारियों ने नगर पालिका की कार्रवाई में भी बाधा डाला है। पुलिस को सरकारी कार्य मे बाधा डालने के विरुद्ध भी कार्रवाई करनी चाहिए थी इस तहर की कार्रवाई ने पुलिस को फिर से सवालों के घेरे में रख दिया है इस पूरे मामले में जिस तरह से एक्शन लिया गया है वो पुलिस कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह लगता है??
घटना के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई- टीआई
वहीं इस पूरे मामले में थाना प्रभारी यदुमनी सिदार का कहना है कि घटना की सच्चाई के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी मात्र रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई नही होगी।
देखें सीसीटीवी फुटेज-