छत्तीसगढ़ सिहावा के दंडक वन के बीचों बीच कोटेश्वर धाम जहाँ कल से सावन महोत्सव का शुभारंभ......सावन महोत्सव को लेकर विशेष तैयारी.... पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ सिहावा के दंडक वन के बीचों बीच कोटेश्वर धाम जहाँ कल से सावन महोत्सव का शुभारंभ......सावन महोत्सव को लेकर विशेष तैयारी.... पढ़िए पूरी खबर
छत्तीसगढ़ सिहावा के दंडक वन के बीचों बीच कोटेश्वर धाम जहाँ कल से सावन महोत्सव का शुभारंभ......सावन महोत्सव को लेकर विशेष तैयारी.... पढ़िए पूरी खबर

धमतरी ...छ्त्तीसगढ के जंगल में जहाँ आज भी मौजूद है भगवान शंकर का नीलकंठेश्वर रूप…..मान्यता है जहाँ आज भी रावण के पूर्वज करते है उस चमत्कारी शिवलिंग की पूजा…….छ्त्तीसगढ की राजधानी रायपुर से 250 किमी दूर तथा धमतरी जिला मुख्यालय से 65 किमी दूरी पर सिहावा इलाके के घने जंगलों में कोटेश्वर महादेव नामका एक शिवलिंग मौजूद है…….. कहते है इस शिवलिंग में भगवान शिव का नीलकंठेश्वर रूप आज भी मौजूद है……… स्वयंभू ज्योतिर्लिंग श्री भीमा कोटेश्वर महादेव में इस वर्ष श्रावण मास में भव्य सावन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित है जिसका शुभारंभ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 13 जुलाई कोे श्री भीमा कोटेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना के साथ आरंभ होगा तथा पूरे सावन मास में शंभू ज्योतिर्लिंग श्री भीमा कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना अभिषेक हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न होंगे तथा दूरस्थ अंचलों से पधारे कांवरियों व श्रद्धालुओं के लिए ठहरने ,भंडारे की विशेष व्यवस्था समिति की ओर से भी किया गया है तथा सावन मास के प्रत्येक सोमवार को श्री भीमा कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना अभिषेक हवन का कार्यक्रम होंगे ततपश्चात महाप्रसादी वितरित किये जायेंगे।सावन मास में कोटेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार हवन पूजन होगा। कोटेश्वर समिति केपदाधिकारी अर्जुन मरकाम , मदन नाग, डोमार सिंह ध्रुव मुकेश बघेल ,हरख मंडावी, मुरारी ग्वाल, राजू कावड़े,, डेविड ठाकुर कुलदीप साहू ,बंसी सोरी, सुकालू निर्मलकर कृष्ण कुमार भास्कर दशरथ नेताम ,हुलार ठाकुर,लेखराम साहू ने श्रद्धालुओं से अपील कर सावन महोत्सव का लाभ उठाने की है।