CG- 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड: रूपए लेते VIDEO हुआ था वायरल... SP ने किया निलंबित... देखें आदेश.....

Chhattisgarh 2 constables suspended दुर्ग। दुर्ग में 2 आरक्षको को रूपए लेते हुए वीडियों वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने निलंबन आदेश जारी किया है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक को पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1489 विजय सिंग एवं आरक्षक क्रमांक 448 कृष्णा सिंग द्वारा प्रार्थिया जुमरातन बेगम से पैसे की माँग किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर एवं प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होने पर तत्काल निलंबित कर दिया गया है व पृथक से विभागीय जाँच संस्थित कर दिया गया। तब तक इनका कार्यस्थल पुलिस लाइन दुर्ग होगा।

CG- 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड: रूपए लेते VIDEO हुआ था वायरल... SP ने किया निलंबित... देखें आदेश.....
CG- 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड: रूपए लेते VIDEO हुआ था वायरल... SP ने किया निलंबित... देखें आदेश.....

Chhattisgarh 2 constables suspended

 

दुर्ग। दुर्ग में 2 आरक्षको को रूपए लेते हुए वीडियों वायरल होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने निलंबन आदेश जारी किया है। पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1489 विजय सिंग एवं आरक्षक क्रमांक 448 कृष्णा सिंग द्वारा प्रार्थिया जुमरातन बेगम से पैसे की माँग किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर एवं प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होने पर तत्काल निलंबित कर दिया गया है व पृथक से विभागीय जाँच संस्थित कर दिया गया। तब तक इनका कार्यस्थल पुलिस लाइन दुर्ग होगा।

 

जारी आदेश में कहा गया है की आरक्षक विजय सिंह कमांक 1489 एवं आरक्षक कृष्णा सिंह क्रमांक 448 थाना पुरानी भिलाई के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लेन-देन संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर आरक्षक विजय सिंह क्रमांक 1489 एवं आरक्षक कृष्णा सिंह कमांक 448 थाना पुरानी भिलाई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र दुर्ग में संबंद्ध किया जाता हैं । निलंबन अवधी में उक्त कर्मियों को जीवन निर्वाह भत्ते कि पात्रता होगी।