कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला हुए जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों से रु-ब-रु जनचौपाल में मिले 49 आवेदन...
During Janchaupal, Collector Jitendra Kumar Shukla received 49 applications from the villagers in Janchaupal.




बेमेतरा 12 जुलाई 2022-कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज मंगलवार को साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आवेदन के साथ पहुंचे आम लोगों की समस्या और शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का नियमानुसार शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि-सभाकक्ष में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनचौपाल में आज कुल 49 आवेदन प्राप्त हुए।
कलेक्टर जन चौपाल में ग्राम गुनरबोड़ निवासी श्रीमती गौरी बाई तिवारी ने अपनी निजी भूमि पर 171.25 वर्ग मीटर अवैध कब्जा हटाने हेतु, ग्राम पंचायत फरी के आश्रित ग्राम तिलईकुड़ा निवासी विजय शर्मा ने मोहल्ले में लाल मुरुम की मांग की अनुमति हेतु, ग्राम खिलोरा के ग्रामवासियों ने गौठान निर्माण को दूसरे स्थान पर निर्माण कराने के संबंध में, ग्राम भटगांव विकासखण्ड बेरला निवासी राजेन्द्र शर्मा द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के संबंध में, ग्राम पंचायत पौंसरी के सरपंच ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की शेष राशि के स्वीकृति करने के संबंध में, ग्राम लोहड़ंगिया निवासी राजेश्वर मात्रे द्वार नजरी नक्शा बनाने के संबंध में, ग्राम पंचायत पौंसरी के किसानों का फसल बीमा की राशि नहीं मिलने के संबंध में, ग्राम पंचायत नेवसा निवासी दानी राम साहू द्वारा बिना सहमती के, केसीसी लोन लेने के संबंध में शिकायत, ग्राम मेहना निवासी उबारनदास द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021 की क्षतिपूर्ति की राशि दिलाये जाने के संबंध में, नवागढ़ निवासी पंचू यादव द्वारा शासकीय भूमि पर बिना अनुमति अवैध कब्जा करने के नोटिस के संबंध में, ग्राम पंचायत बोरतरा निवासियों के द्वारा पूर्व सरपंच से पंचायत मद की राशि की वसूली कार्यवाही आरंभ करने के संबंध में, वि.ख. नवागढ़ के सुदुरवर्ती ग्राम भिलौनी निवासी विनोद कुमार ठाकुर द्वारा पुलिस चौकी मारो में रिपोर्ट की उचित कार्यवाही नहीं होने के संबंध में, उमराव नगर तहसील थानखम्हरिया निवासी श्रीराम ने ऋण पुस्तिका में त्रुटि सुधार कराये जाने के संबंध मे आवेदन दिया। तहसील बेमेतरा ग्राम आंदू निवासी दानी ने धान की क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिलने तथा क्षतिपूर्ति की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इसके अलावा राशन कार्ड बनवाने, विधवा पेंशन दिलवाने, आबादी पट्टा दिलवाये जाने आदि से संबंधित आवेदन जनचौपाल में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री युगल किशोर उर्वशा, बेरला श्री संदीप ठाकुर, साजा धनराज मरकाम, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।