CG- इनामी नक्सली ढेर: DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़... जवानों ने मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर... मौके से शव और हथियार बरामद... सर्चिंग जारी....

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित था मृत नक्सली पर आठ लाख का ईनाम डीआरजी की बड़ी कार्यवाही Bounty Naxalites killed: Encounter between DRG and Naxalites... jawans killed Naxalite rewarded 8 lakhs in the encounter

CG- इनामी नक्सली ढेर: DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़... जवानों ने मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर... मौके से शव और हथियार बरामद... सर्चिंग जारी....
CG- इनामी नक्सली ढेर: DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़... जवानों ने मुठभेड़ में 8 लाख के इनामी नक्सली को किया ढेर... मौके से शव और हथियार बरामद... सर्चिंग जारी....

Bounty Naxalites killed: Encounter between DRG and Naxalites... jawans killed Naxalite rewarded 8 lakhs in the encounter

 

सुकमा नक्सल उन्मूलन के अभियान के तहत सीआरपीएफ कैम्प कोत्ताचेरू से डीआरजी का बल नक्सली उपस्थिति की सूचना पर थाना भेजी क्षेत्र ग्राम भंडारपदर, पांताभेजी,कनराजू गुट्टा की ओर संयुक्त टीम जैसे ही ग्राम भंडारपदर नाला-जंगल के पास पहुंची कि पूर्व से घात लगाकर बैठे लगभग 40-45 नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अधांधुंध फायरिंग की, सुरक्षा बलो द्वारा तत्काल पोजिशन लेकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई |

 



मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देख नक्सली घने जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए दोनो ओर से लगभग एक से डेढ़ घंटे तक मुठभेड़ चली घटना स्थल की सर्चिंग करने पर घटना स्थल पर एक पुरूष माओवादी का शव व एक नग पिस्टल, दो नग भरमार बंदुक सहित अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया मुठभेड़ स्थल पर जगह-जगह पर खून के धब्बे एवं घसीटने के निशान दिखाई दिये, जिससे प्रतीत होता है कि मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों को भी गोली लगी है 


मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान आत्मसमर्पित नक्सलियों के माध्यम से हड़मा उर्फ सनकु निवासी रेगडगट्टा के रूप में हुआ हैं जोकि प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन में वर्तमान में माड़ डिवीजन में DVCM के पद पर कार्यरत था गोपनीय सूत्रो माध्यम से ज्ञात हुआ हैं कि मृत नक्सली हड़मा उर्फ सनकु संगठन के कार्य से विगत कुछ दिनों से दक्षिण बस्तर डिवीजन आकर कोंटा किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ एरिया में भ्रमण कर रहा था इस सम्पूर्ण ऑपरेशनल कार्यवाही के दौरान 50 वाहिनी सीआरपीएफ एवं 219 वाहिनी सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा