13 Percent DA Hike: खुशखबरी, महंगाई भत्ते में हुई 13 फीसदी की बढ़ोतरी, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, आदेश जारी
13 Percent DA Hike, Government announced increased in dearness allowance डेस्क. हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है. हरियाणा सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार पेंशन ले रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों और आश्रितों को बड़ा तोहफा दिया है. पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ ले रहे पेंशनर्स को 368 प्रतिशत की जगह 381 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.




13 Percent DA Hike, Government announced increased in dearness allowance
डेस्क. हरियाणा सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है. हरियाणा सरकार ने पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार पेंशन ले रहे सेवानिवृत्त कर्मचारियों और आश्रितों को बड़ा तोहफा दिया है. पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ ले रहे पेंशनर्स को 368 प्रतिशत की जगह 381 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा.
वहीं छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों की तरह अब पेंशनर्स को भी 196 प्रतिशत की जगह 203 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा. वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ एक जनवरी 2022 से मिलेगा.
अगस्त में मिलने वाली जुलाई की पेंशन में बढ़ा हुआ डीए शामिल होगा. जबकि छह महीने का एरियर बैंक खाते में डाला जाएगा. हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू हैं, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन ले रहे हैं.
पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों का लाभ ले रहे कर्मचारियों को पहले ही 381 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. इसी तरह सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे दो लाख 85 हजार कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनर्स को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है.
हरियाणा में बच्चों को विज्ञान शिक्षा के प्रति जागरूक करने और आम जनमानस को विज्ञान के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से गुरुग्राम में साइंस सिटी की स्थापना की जाएगी, जो लगभग 50 एकड़ भूमि पर केंद्र सरकार के सहयोग से विकसित होगी. मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहाँ इस संबंध में बैठक हुई. संजीव कौशल ने निर्देश दिए कि साइंस सिटी की स्थापना के लिए साइट और आगंतुकों की संख्या इत्यादि का जल्द से जल्द अध्ययन किया जाए.