डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अरेस्ट: सेंट्रल जेल में ड्रग्स सप्लाई करते पकड़ा गया डिप्टी सुपरिंटेंडेंट... एएसआई भी गिरफ्तार... सेंट्रल जेल में हड़कंप.....

Deputy Superintendent Arrest, Drugs Supply in Central Jail डेस्क. पंजाब की फरीदकोट मॉर्डन सेंट्रल जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट विनि ढांग को जेल में ड्रग्स ले जाते हुए पकड़ा गया है.डिप्टी सुपरिंटेंडेंट विनि ढांग के पास से करीब 80 ग्राम हेरोइन के पांच पैकेट बरामद हुए हैं. वह छोटे-छोटे पैकेटों को एक फाइल में छुपाकर जेल में ले जा रहे थे, तभी सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी के दौरान उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. 

डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अरेस्ट: सेंट्रल जेल में ड्रग्स सप्लाई करते पकड़ा गया डिप्टी सुपरिंटेंडेंट... एएसआई भी गिरफ्तार... सेंट्रल जेल में हड़कंप.....
डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अरेस्ट: सेंट्रल जेल में ड्रग्स सप्लाई करते पकड़ा गया डिप्टी सुपरिंटेंडेंट... एएसआई भी गिरफ्तार... सेंट्रल जेल में हड़कंप.....

Deputy Superintendent Arrest, Drugs Supply in Central Jail

 

डेस्क. पंजाब की फरीदकोट मॉर्डन सेंट्रल जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट विनि ढांग को जेल में ड्रग्स ले जाते हुए पकड़ा गया है.डिप्टी सुपरिंटेंडेंट विनि ढांग के पास से करीब 80 ग्राम हेरोइन के पांच पैकेट बरामद हुए हैं. वह छोटे-छोटे पैकेटों को एक फाइल में छुपाकर जेल में ले जा रहे थे, तभी सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी के दौरान उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. 

 

उनके खिलाफ एनडीपीएस और जेल एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को नशा सप्लाई करने के आरोप में मोगा में तैनात एएसआई राज सिंह को गिरफ्तार किया था. दरअसल दो प्रत्यर्पण कैदियों को मोगा कोर्ट में पेश किया गया था. पेशी से लौटने के बाद चेकिंग के दौरान उनके पास नशीला पदार्थ मिला था. 

 

पूछताछ में उन्होंने बताया था कि उन्हें राज सिंह ने यह नशीला पदार्थ दिया था. इसके बाद जेल प्रशासन की शिकायत पर एएसआई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. पंजाब की फरीदकोट सेंट्रल जेल में बंद कैदियां का हाल ही में डोप टेक्ट कराया गया था. रिपोर्ट में पाया गया कि जेल बंद 45 प्रतिशत कैदी ड्रग्स लेते हैं. 155 महिला कैदी भी पॉजिटिव पाई गईं.