अजब प्रेम की गजब कहानी: 2 बच्चों के पिता को प्रेम का चढ़ा परवान...बेटी की सहेली से कर रहा था शादी…खुशी में दोस्तों के साथ शादी की रात देर तक नाचता रहा युवक, फिर जो हुआ…नाराज दुल्हन ने दूसरे युवक से…
Ajab Prem Ki Ghazab Kahani: The father of 2 children was blessed with love...was marrying his daughter's friend.




Viral News: राजस्थान के चुरू (Churu News) जिले में एक दूल्हे को अपनी बारात में दोस्तों के साथ हुड़दंग करना महंगा पड़ा गया. देर रात तक बारात मंडप में नहीं पहुंचने के कारण दुल्हन और उसके परिजन नाराज हो गए. इतना ही नहीं दुल्हन पक्ष ने बेटी की शादी किसी अन्य लड़के से कर दुल्हन को विदा भी कर दी. दूल्हा जब बारात के साथ मंडप में पहुंचा तो नजारा देख हैरान रह गया. फिर बारात को बेरंग बिना दुल्हन लिए ही लौटना पड़ा. दूल्हा अपने रिश्तेदार के साथ मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाकर मामला शांत करा दिया है.
जानकारी अनुसार 2 बच्चों के पिता को प्रेम का चढ़ा परवान चढ़ा था ...बेटी की सहेली से कर रहा था शादी…खुशी में दोस्तों के साथ शादी की रात देर तक नाचता रहा युवक नशे में दोस्तों के साथ शादी की रात देर तक नाचता रहा युवक, नाराज दुल्हन ने दूसरे युवक से कर ली शादी ऐसी जानकारी मिली है ।(Ajab Prem Ki Ghazab Kahani: The father of 2 children was blessed with love...was marrying his daughter's friend.)
परिजनों ने करा दी दुल्हन की दूसरे युवक से शादी
चूरू जिले के चेलाना बास में बारात लेकर आए एक दूल्हे को अपने दोस्तों के संग डीजे पर हुड़दंग मचाना महंगा पड़ गया. बारात में आए दूल्हे और उसके दोस्तों का हुड़दंग देखकर दुल्हन और उसके परिजन नाराज हो गए. गुस्से में आए दुल्हन और उसके परिजनों ने पूरी बारात को ही वापस लौटा दिया. हुड़दंग से परेशान होकर दुल्हन के परिजन और गांव वालों ने उसकी शादी दूसरे युवक से कराकर विदाई कर दी. दूल्हे पक्ष ने अब पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. यह पूरा मामला चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के चेलाना गांव का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार 15 मई को हरियाणा के सिवानी वार्ड संख्या 10 निवासी अनिल पुत्र महावीर बारात लेकर राजगढ के चेलाना बास मंजू के साथ शादी कर लेने पहुंचा था.
रात दो बजे बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
बता दें कि बारात दुल्हन के घर पहुंचते ही करीब डेढ़ सौ से अधिक बराती गाजे बाजे और डीजे की धुन पर थिरकने लगे. जबकि करीब रात 9 बजे के करीब बारात दुल्हन के घर के लिए निकली थी, डीजे की धुन और शराब के नशे में शराबी ऐसे डूबे कि रात 2 बजे तक नाचते झूमते रहे. डीजे पर दूल्हे और उसके दोस्तों ने ऐसी हुड़दंग मचाई कि दुल्हन पक्ष के लोग की एक नहीं सुनी. (Ajab Prem Ki Ghazab Kahani: The father of 2 children was blessed with love...was marrying his daughter's friend.)
ये सब देख दुल्हन पक्ष के लोग परेशान हो गए. रात को दो बजे तक जब बारात घर नहीं पहुंची और ना ही विवाह की रस्में हो पाईं तो इस बात से दुल्हन पक्ष के लोग नाराज हो गए. दुल्हन पक्ष ने जब बारातियों को हुड़दंग बंद करने को कहा तो उन्होंने नाराज होकर झगड़ा करने लगे. वहीं फेरो के लिए जो मुहूर्त निकाला गया था वो एक बजकर 15 मिनट का था. जब दूल्हा बारात को लेकर बार बार कहने पर भी समय पर भी नहीं आया तो दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी किसी अन्य लड़के से कराने का फैसला लिया. रात में उसी मंडप में दुल्हन के परिजनों ने दुल्हन की शादी अन्य लड़के से करने के साथ ही विदाई भी कर दी.(Ajab Prem Ki Ghazab Kahani: The father of 2 children was blessed with love...was marrying his daughter's friend.)