रंगे हाथों पकड़ाई महिला इंस्पेक्टर: 50 हजार की रिश्वत ली... थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते पकड़ाए... थाने में मचा बवाल... मारपीट भी....
Female Inspector and head constable caught red handed taking bribe डेस्क। महिला थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए. थाना परिसर में बवाल मच गया. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर का मामला है. लोकायुक्त पुलिस और देवेंद्र नगर थाना पुलिस के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई. घटना के बाद थाना प्रभारी घटनास्थल से फरार हो गई. पन्ना जिले के देवेंद्र नगर के ग्राम दमन टोला में कुछ दिन पूर्व किसी विवाद पर गोली चलने की घटना घटित हुई थी.




Female Inspector and head constable caught red handed taking bribe
डेस्क। महिला थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए. थाना परिसर में बवाल मच गया. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर का मामला है. लोकायुक्त पुलिस और देवेंद्र नगर थाना पुलिस के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई. घटना के बाद थाना प्रभारी घटनास्थल से फरार हो गई. पन्ना जिले के देवेंद्र नगर के ग्राम दमन टोला में कुछ दिन पूर्व किसी विवाद पर गोली चलने की घटना घटित हुई थी.
गोली लगने से तीन लोग घायल हुए थे और आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने विजय यादव नाम के व्यक्ति को भी आरोपी बनाया था. इसमें थाना प्रभारी देवेंद्र नगर ज्योति सिंह सिकरवार और हवलदार अमर सिंह द्वारा एफआईआर से नाम काटने के बदले एक लाख रुपये की मांग विजय यादव से की गई थी और मामला 50 हजार रुपये में तय किया गया.
इसी दौरान पीड़ित विजय यादव ने लोकायुक्त पुलिस सागर में रिश्वत मांगने की शिकायत कर दी. लोकायुक्त सागर की टीम पहुंची और पन्ना के देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार और प्रधान आरक्षक अमर सिंह को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके निवास से गिरफ्तार किया. लोकायुक्त ने टीआई ज्योति सिंह सिकरवार से पुलिस थाने चलने के लिए कहा तो टीआई ने मना कर दिया और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने टीआई को चांटा मार दिया.