राष्ट्रीय पुस्तक मेला के आयोजन में कवि सम्मेलन में साहित्यिक रंगों की बौछार...




राष्ट्रीय पुस्तक मेला के आयोजन में कवि सम्मेलन में साहित्यिक रंगों की बौछार
झारखंड : राँची जिला हाई स्कूल के समीप शब्दकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें अनेकों कवि-कवित्रियों ने भाग लिया। यह आयोजन अपराह्न 3:30 बजे से रश्मि शर्मा के संयोजन में हुआ, जहाँ कविता प्रेमियों को साहित्यिक सौंदर्य का अद्भुत अनुभव हुआ।
कवि सम्मेलन में अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वालों में प्रमुख नाम थे- सोनू कृष्णन, स्मिता, संध्या उर्वशी, ममता मनीष सिन्हा, लोकृती मुप्ता 'अनोखी', रेणु बालाधार, सत्या शर्मा, अर्पणा सिंह, गुडडू अनिल, सुमिता सिन्हा और वीना श्रीवास्तव।
सोनू कृष्णन ने "हर पल मग्न रहो" नामक अपनी कविता का पाठ किया, जिसने श्रोताओं के दिलों को छू लिया। सम्मेलन में कवियों ने विविध विषयों पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं, जिसमें प्रेम, समाज और जीवन के विभिन्न पहलुओं का सुंदर चित्रण किया गया।
यह आयोजन साहित्यिक जगत में एक अनूठी छाप छोड़ गया और राँची के साहित्य प्रेमियों के लिए यादगार बन गया।