7th Pay Commission: इस महीने फिर मिलेगी कर्मचारियों को बड़ी गुड न्यूज!.... सैलरी में आएगा बंपर उछाल.... सरकार कर रही है ये तैयारी.... देखें Latest Update......
7th Pay Commission, Employees Salary Hike Again 2022, bumper jump in salary, Central Government Employees, House Rent Allowance, CT Allowance and Travel Allowance, dearness allowance, Modi government नई दिल्ली। मई में केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के हाउस रेंट अलाउंस, सीटी अलाउंस और ट्रैवल अलाउंस (House Rent Allowance, CT Allowance and Travel Allowance) में इजाफा हो सकता है. अगर ये भत्ते बढ़े तो सैलरी में बंपर उछाल (bumper jump in salary) देखने को मिलेगा. 7th Pay Commission के तहत केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) का महंगाई भत्ता (dearness allowance) 34% होने पर दूसरे भत्तों के भी बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई है.




7th Pay Commission, Employees Salary Hike Again 2022, bumper jump in salary, Central Government Employees, House Rent Allowance, CT Allowance and Travel Allowance, dearness allowance, Modi government
नई दिल्ली। मई में केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के हाउस रेंट अलाउंस, सीटी अलाउंस और ट्रैवल अलाउंस (House Rent Allowance, CT Allowance and Travel Allowance) में इजाफा हो सकता है. अगर ये भत्ते बढ़े तो सैलरी में बंपर उछाल (bumper jump in salary) देखने को मिलेगा. 7th Pay Commission के तहत केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) का महंगाई भत्ता (dearness allowance) 34% होने पर दूसरे भत्तों के भी बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई है. (7th Pay Commission, Employees Salary Hike Again 2022, Central Government Employees, House Rent Allowance, CT Allowance and Travel Allowance, bumper jump in salary, dearness allowance, Modi government)
बढ़े हुए डीए के बाद अब मोदी सरकार (Modi government) जल्द केन्द्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance), ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance), सिटी अलाउंस में भी बढ़ोतरी कर सकती है. HRA और TA में 3 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है. यह कब होगी इसकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को X,Y, Z श्रेणी के हिसाब से 27%, 18% और 9% की दर से HRA मिल रहा है .संभावना है कि HRA में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है, जिसके बाद मौजूदा दर 27% से बढ़कर 30% हो जाएगी और सैलरी में 20000 रुपए का फायदा मिलेगा. (7th Pay Commission, Employees Salary Hike Again 2022, Central Government Employees, House Rent Allowance, CT Allowance and Travel Allowance, bumper jump in salary, dearness allowance, Modi government)
ऐसा इसलिए चुंकी जब जब डीए में इजाफा होता है HRA को भी रिवाइज किया जाता है, हालांकि यह तभी होगा जब डीए 50 प्रतिशत पार करेगा. वही प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) का भी लाभ मिलना तय माना जा रहा है. साल 2021 जुलाई में DA के 25% पार होने पर HRA को रिवाइज किया गया था और DA 25% से बढ़कर 28 फीसदी कर दिया था .अब चुंकी महंगाई भत्ता 34% हो गया है तब माना जा रहा है कि HRA में फिर इजाफा किया जा सकता है. (7th Pay Commission, Employees Salary Hike Again 2022, Central Government Employees, House Rent Allowance, CT Allowance and Travel Allowance, bumper jump in salary, dearness allowance, Modi government)
रिपोर्ट्स के अुसार, X श्रेणी के कर्मचारियों के HRA में 3, Y श्रेणी कर्मचारियों के HRA में 2 फीसदी और Z श्रेणी के लिए 1 फीसदी एचआरए बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) भी बढ़ाया जा सकता है. बढ़े हुए 3% महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ एक दो दिन मे अप्रैल की सैलरी के साथ मिलना शुरू हो जाएगा, वही जनवरी, फरवरी और मार्च के एरियर का भी भुगतान किया जाएगा. (7th Pay Commission, Employees Salary Hike Again 2022, Central Government Employees, House Rent Allowance, CT Allowance and Travel Allowance, bumper jump in salary, dearness allowance, Modi government)
इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा. वर्तमान में कर्मचारियों को 27%, 18% और 9% की दर से HRA मिल रहा है. 7th Pay Matrix के हिसाब से कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए है तो HRA 27 फीसदी होने पर सैलरी में 20000 का लाभ होगा. (7th Pay Commission, Employees Salary Hike Again 2022, Central Government Employees, House Rent Allowance, CT Allowance and Travel Allowance, bumper jump in salary, dearness allowance, Modi government)