Rapper Raftaar Divorce: 6 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहे हैं रैपर रफ्तार.... सालों रिलेशन के बाद बला सी खूबसूरत लड़की से मशहूर स्टार ने रचा ली थी शादी.... पहली नजर में हुआ था प्यार.... इस कारण ले रहे हैं तलाक.....

Rapper Raftaar Singh Komal Vohra Divorce नयाभारत डेस्क। मशहूर रैपर रफ्तार सिंह और उनकी पत्नी कोमल वोहरा ने एक दूसरे को तलाक देने का मन बना लिया है. रफ्तार सिंह और कोमल वोहरा अपनी 6 सालों की शादी को तोड़ते हुए एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे से अलग रहे थे. रफ्तार और कोमल ने साल 2016 में एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी की थी. उनकी शादी लव मैरिज थी. शादी से पहले दोनों सालों तक एक दूसरे को डेट कर चुके थे. दोनों को पहली नजर में साल 2011 में प्यार हो गया था.

Rapper Raftaar Divorce: 6 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहे हैं रैपर रफ्तार.... सालों रिलेशन के बाद बला सी खूबसूरत लड़की से मशहूर स्टार ने रचा ली थी शादी.... पहली नजर में हुआ था प्यार.... इस कारण ले रहे हैं तलाक.....
Rapper Raftaar Divorce: 6 साल बाद पत्नी से तलाक ले रहे हैं रैपर रफ्तार.... सालों रिलेशन के बाद बला सी खूबसूरत लड़की से मशहूर स्टार ने रचा ली थी शादी.... पहली नजर में हुआ था प्यार.... इस कारण ले रहे हैं तलाक.....

Rapper Raftaar Singh Komal Vohra Divorce

 

नयाभारत डेस्क। मशहूर रैपर रफ्तार सिंह और उनकी पत्नी कोमल वोहरा ने एक दूसरे को तलाक देने का मन बना लिया है. रफ्तार सिंह और कोमल वोहरा अपनी 6 सालों की शादी को तोड़ते हुए एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. दोनों पिछले काफी समय से एक दूसरे से अलग रहे थे. रफ्तार और कोमल ने साल 2016 में एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी की थी. उनकी शादी लव मैरिज थी. शादी से पहले दोनों सालों तक एक दूसरे को डेट कर चुके थे. दोनों को पहली नजर में साल 2011 में प्यार हो गया था.

 

 

कपल के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि, रफ्तार और कोमल अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं. सूत्र ने यह भी बताया कि, दोनों ने साल 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन महामारी के कारण उनका तलाक टल गया था. रफ्तार और कोमल की शादी में दिक्कत कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद ही शुरू हो गई थी. रफ़्तार और कोमल अपने-अपने परिवारों के साथ सौहार्दपूर्ण बंधन साझा करते हैं. 

 

 

दोनों के बीच शादी के कुछ समय बाद से ही परेशानियां शुरू हो गई थीं. अब दोनों ही अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं और तलाक ले रहे हैं. सूत्र ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उनका तलाक टल गया था. अब दोनों 6 अक्टूबर, 2022 को तलाक लेने के लिए कागजात पर साइन करेंगे. इस बात को उनके सभी करीबी जानते हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और शादी की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं. कोमल अभिनेता करण और कुणाल बोहरा की बहन हैं.