7th Pay Commission :कर्मचारियों के लिए ख़ुशख़बरी!… रक्षा बंधन से पहले केंद्रीय कर्मियों को सौगात, DA Hike का जल्द ऐलान….पढ़िए lattest Update…

7th Central Pay Commission lattest Update 7th Central Pay Commission lattest Update रक्षा बंधन के पर्व (Raksha Bandhan festival) से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों (central government employees ) को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद है कि अगस्त के पहले सप्ताह में सरकार डीए में बढ़ोतरी ( DA Hike) का ऐलान कर बड़ा तोहफा दे सकती है। 7th Pay Commission: Good news for the employees!… A gift to the central personnel before Raksha Bandhan, DA Hike announced soon

7th Pay Commission :कर्मचारियों के लिए ख़ुशख़बरी!… रक्षा बंधन से पहले केंद्रीय कर्मियों को सौगात, DA Hike का जल्द ऐलान….पढ़िए lattest Update…
7th Pay Commission :कर्मचारियों के लिए ख़ुशख़बरी!… रक्षा बंधन से पहले केंद्रीय कर्मियों को सौगात, DA Hike का जल्द ऐलान….पढ़िए lattest Update…

7th Central Pay Commission lattest Update

रक्षा बंधन के पर्व (Raksha Bandhan festival) से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों (central government employees ) को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद है कि अगस्त के पहले सप्ताह में सरकार डीए में बढ़ोतरी ( DA Hike) का ऐलान कर बड़ा तोहफा दे सकती है। देश में महंगाई के ऊंचे स्तर को देखते हुए माना जा रहा है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी (DA by 4%) की जा सकती है। 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने के पहले हफ्ते में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में केंद्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ाने (DA Hike Update) पर फैसला लिया जा सकता है. कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) साल में दो बार बढ़ाया जाता है। इस साल की पहली बढ़ोतरी हो चुकी है और अब दूसरी बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है। आपको बता दें कि सरकार ने इस साल DA में 3 फीसदी (DA 3%) की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद महंगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी कर दिया गया। (7th Central Pay Commission lattest Update)

 

महंगाई दर उच्च स्तर पर 

देश में महंगाई दर लगातार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा निर्धारित मानकों से ऊपर बनी हुई है। Reserve Bank of India (RBI) ने महंगाई दर का मानक 2 से 6 फीसदी तय किया है। जबकि खुदरा महंगाई दर (inflation rate standard) 7.01 प्रतिशत है। इस बढ़ती महंगाई में केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को राहत देने के मकसद से मोदी सरकार DA Hike का फैसला ले सकती है। हालांकि, DA में बढ़ोतरी को लेकर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। (7th Central Pay Commission lattest Update)

 

38 फीसदी होगा Dearness allowance 

All India Consumer Price Index (AICPI) figures केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में अहम भूमिका निभाते हैं और इन्हीं के आधार पर डीए बढ़ाने (DA Increament Update) का फैसला लिया जाता है। इस संबंध में जारी मीडिया रिपोर्ट्स ने संभावना जताई है कि सरकार कर्मचारियों के DA में कम से कम 4 फीसदी (DA Hike 4 Percent) की बढ़ोतरी कर सकती है। इस वृद्धि के बाद डीए 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा। 

 

DA के साथ एक और बढ़ोतरी 

केंद्र सरकार के कर्मचारी (Central Govt Employee ) को जल्द ही दोहरी खुशियां मिल सकती हैं। दरअसल, जहां एक तरफ सरकार कर्मचारियों का DA (DA Hike) बढ़ा सकती है. वहीं इस बात की भी संभावना है कि फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) में बढ़ोतरी को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) के त्योहार पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बल्लेबाजी की जाएगी, क्योंकि उनके वेतन में भारी उछाल आएगा। (7th Central Pay Commission lattest Update)

बढ़ सकते हैं Fitment factor 

DA के साथ केंद्रीय कर्मचारी (Central employees) लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि उनका fitment factor भी बढ़ाया जाए। फिलहाल यह 2.57 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 3.68 फीसदी करने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले आई खबरों में उम्मीद जताई जा रही थी कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले कर्मचारियों के fitment factor पर फैसला आ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब एक बार फिर डीए बढ़ने (DA hike) की उम्मीद के साथ इस मद पर भी चर्चा शुरू हो गई है।(7th Central Pay Commission lattest Update)