ख़ुशख़बरी ! केवल 25 सौ रुपये में रिलायंस लाने जा रहा है 5G स्मार्टफोन इसी महीने हो सकती है घोषणा…लॉन्च से पहले जानें फीचर्स




नया भारत डेस्क :- रिलायंस जियो ने अपने 44वें एनुअल जनरल मीटिंग के तारीख की घोषणा कर दी है. इस साल Reliance AGM 2021 का आयोजन 24 जून दोपहर 2 बजे किया जाएगा जिसे यूट्यूब के जरिए लाइव-स्ट्रीमि किया जाएगा. इस एजीएम में कंपनी लो-कॉस्ट 5G स्मार्टफोन, Jio 5G के लॉन्चिंग के साथ और भी कई घोषणाएं कर सकती है.
पिछले साल कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर Jio 5G फोन लॉन्च करने की घोषणा की थी और अब यह उम्मीद की जा रही है कि इस साल एजीएम में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा. यह 5G फोन एंड्रॉयड के फोर्क्ड वर्जन पर काम करेगा देश में सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स में से एक होगा. वहीं अगर रिपोर्टस की मानें तो Jio 5G फोन की कीमत 2,500 रुपये से भी कम हो सकती है. अगर अभी भारत में मौजूद सबसे सस्ते 5G फोन की बात करें तो उसकी कीमत 13,999 रुपये है और जियो अब मात्र 2,500 रुपये में 5G फोन लाने की प्लानिंग कर रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे पहुंचाया जा सके और 2G नेटवर्क इस्तेमाल करने वालों को 5G का मजा दिया जा सके.
कब लॉन्च हो सकती है Jio 5G की सर्विस
मुकेश अंबानी ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि Jio 5G की सर्विस को 2021 के बीच में पेश किया जा सकता है और अब ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Reliance AGM 2021 में इसकी घोषणा कर दी जाएगी. कंपनी पहले ही अपने 5G ट्रायल में 1Gbps की स्पीड प्राप्त कर चुकी है. कंपनी ने कहा है कि इसने कम्पलीट 5G सॉल्यूशन को तैयार कर लिया है और इसमें 100 प्रतिशत अपने देश में बनी टेक्नोलॉजी और सॉल्यूशन का इस्तेमाल करेगी,