Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें.... यात्रियों के लिए खुशखबरी.... टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव.... यात्रियों को मिलेगी राहत.... खत्म हुई ये अनिवार्यता.... मिलेगी ये सुविधा......

railway board rail relaxations Declaring compulsory booking tickets Covid discontinued Indian Railways IRCTC Train Ticket Booking Destination Address

Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें.... यात्रियों के लिए खुशखबरी.... टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव.... यात्रियों को मिलेगी राहत.... खत्म हुई ये अनिवार्यता.... मिलेगी ये सुविधा......
Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें.... यात्रियों के लिए खुशखबरी.... टिकट बुकिंग के नियम में बड़ा बदलाव.... यात्रियों को मिलेगी राहत.... खत्म हुई ये अनिवार्यता.... मिलेगी ये सुविधा......

Indian Railways, IRCTC

 

 

Indian Railways, IRCTC, Train Ticket Booking, Destination Address: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के फैसले के अनुसार अब टिकट बुकिंग (Indian Railways Online Ticket Booking) के समय डेस्टिनेशन एड्रेस (Destination Address) नहीं देना होगा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अब टिकट बुक (Indian Railways Online Ticket Booking) करने के नियमों में बदलाव कर दिया है। इसके बाद अब आप पहले से कम समय में टिकट बुक (Indian Railways Online Ticket Booking) कर पाएंगे। (Indian Railways, IRCTC, Train Ticket Booking, Destination Address)

 

साथ ही ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को फिर से कंबल और तकिया मिलना शुरू हो गया है। कोरोना संकट के दौरान ट्रेन से यात्रा करने के लिए जब आप आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते थे, तो गंतव्य का पता यानी डेस्टिनेशन एड्रेस बताना अनिवार्य कर दिया गया था। भारतीय रेलवे ने इस अनिवार्यता को अब खत्म कर दिया है। यानी आपको डेस्टिनेशन एड्रेस डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि आईआरसीटीसी आपको डेस्टिनेशन एड्रेस डालने के लिए पूछेगा भी नहीं। (Indian Railways, IRCTC, Train Ticket Booking, Destination Address)

 

कोरोना संक्रमण के दौरान इसे अनिवार्य किया गया था, क्योंकि कोरोना से संक्रमित लोगों का पता चलने पर उनके संपर्क में आने वालों की ट्रेसिंग में मदद मिलती थी। लेकिन, रेल मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया कि अब डेस्टिनेशन एड्रेस बताने की जरूरत नहीं है। बता दें कि मार्च 2020 में सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद राज्य सरकारों के दबाव में ट्रेनों को चलाया गया। (Withdrawal of provisions of capturing the destination address during booking of reserved tickets, Declaring address of destination that had been made compulsory while booking railway tickets to track & trace during the Covid19 pandemic has now been discontinued)

 

 

 

तो रेलवे के कई नियमों में बदलाव किये गये। डेस्टिनेशन एड्रेस की अनिवार्यता उसी बदलाव का हिस्सा थी। कोरोना काल में लागू किये गये कठोर नियमों में अब धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। हाल ही में रेलवे ने ट्रेनों में फिर से चादर, तकिया और गद्दा यात्रियों को उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी है। (Withdrawal of provisions of capturing the destination address during booking of reserved tickets, Declaring address of destination that had been made compulsory while booking railway tickets to track & trace during the Covid19 pandemic has now been discontinued)