Katrina Kaif pregnant?... मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ?.... एयरपोर्ट पर ढीले सलवार सूट के साथ हुईं स्पॉट तो फैन्स पूछने लगे सवाल.... Video देख फैंस बोले 'ओह माय गॉड, प्रेग्नेंट लग रहीं’.... देखें VIDEO.....
Katrina Kaif pregnant Pregnancy Buzz Actress latest airport look sparks rumours Vicky Kaushal




Katrina Kaif pregnant?, Katrina Kaif Pregnancy Buzz, Actress latest airport look sparks rumours, Vicky Kaushal
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको देखकर दावा किया जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मां बनने वाली हैं. वीडियो कैटरीना का मुंबई एयरपोर्ट का है. जिसमें कैफ लूज कुर्ते प्लाजो और दुपट्टा कैरी हुईं हैं. कैटरीना के इस लुक का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद फैंस बोल रहे हैं कि कैटरीना प्रेगनेंट हैं. कैटरीना माथे पर लाल गोल बिंदी लगा रखी थी और पिंग ड्रेस और फ्लैट वैली में बड़े आराम और संभल कर चलती नजर आईं. (Katrina Kaif pregnant?, Katrina Kaif Pregnancy Buzz, Actress latest airport look sparks rumours, Vicky Kaushal)
कैटरीना बेहद खूससूरत नजर आ रही है. लेकिन फैंस को कैटरीना के ड्रेसअप और चलने की स्टाइल से लग रहा कैफ प्रेगनेंट हैं. एक यूजर ने लिखा ओह माय गॉड, प्रेग्नेंट लग रही हैं. दूसरे ने लिखा बहुत जल्द कैटरीना मां बनने वाली हैं. कैटरीना और एक्टर विक्की कौशल ने राजस्थान के एक पैलेस में दिसंबर 2021में राजशी अंदाज में शादी की थी. कैटरीना और विक्की अपने हनीमून पर मालदीव गए थे. अधिकतर वेस्टर्न ऑउटफिट और स्टाइलिश कपड़ों में नजर आने वालीं कैटरीना कैफ जब इस बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, तो लोगों ने उनकी प्रेगनेंसी को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए. (Katrina Kaif pregnant?, Katrina Kaif Pregnancy Buzz, Actress latest airport look sparks rumours, Vicky Kaushal)
इस बार जब कैटरीना को एयरपोर्ट पर देखा गया तो वे एक ढीले-ढाले पिंक कलर के सलवार सूट में नजर आईं. हालांकि इस लुक में भी कैटरीना हमेशा की तरह गॉर्जियस लग रही थीं. वायरल हो रहे वीडियो में कैटरीना को लाइट पिंक कलर के कुर्ते, प्रिंटेड फ्लोरल प्लाजो और प्रिंटेड फ्लोरल दुपट्टे में देखा जा सकता है. आंखों पर चश्मा, बालों का पोनीटेल और पैरों में जूती के साथ कैटरीना ने अपने इस लुक को कंप्लीट किया था. हालांकि कैटरीना ने अपने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, इसके बावजूद उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी. (Katrina Kaif pregnant?, Katrina Kaif Pregnancy Buzz, Actress latest airport look sparks rumours, Vicky Kaushal)
कैटरीना के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने उनसे उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए. एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "कैटरीना प्रेग्नेंट है क्या?". तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "सिंपल एलिगेंट. दीपिका को कैटरीना से सीखना चाहिए". वहीं कुछ लोग यह कहते हुए भी दिखे कि कटरीना कुछ भी पहनें उन पर अच्छा ही लगता है. कुछ महीने पहले ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई है. शादी के बाद से एक्ट्रेस कभी अपनी पर्सनल लाइफ तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. (Katrina Kaif pregnant Pregnancy Buzz Actress latest airport look sparks rumours Vicky Kaushal)