Sushmita Sen Lalit Modi Photo : एक दूजे के होंगे सुष्मिता सेन - ललित मोदी…ट्वीट कर पूर्व मिस यूनिवर्स को बेटर हाफ बताया,.देखें सबसे पहली झलक फर्स्ट दिलकश तस्वीरें.....

Sushmita Sen Lalit Modi Marriage PHOTO Sushmita Sen Lalit Modi Marriage PHOTO : Ek Dujhe Sushmita Sen - Lalit Modi.... Married according to customs in Maldives.... See first glimpse of first charming pictures

Sushmita Sen Lalit Modi Photo : एक दूजे के होंगे सुष्मिता सेन - ललित मोदी…ट्वीट कर पूर्व मिस यूनिवर्स को बेटर हाफ बताया,.देखें सबसे पहली झलक फर्स्ट दिलकश तस्वीरें.....
Sushmita Sen Lalit Modi Photo : एक दूजे के होंगे सुष्मिता सेन - ललित मोदी…ट्वीट कर पूर्व मिस यूनिवर्स को बेटर हाफ बताया,.देखें सबसे पहली झलक फर्स्ट दिलकश तस्वीरें.....

Sushmita Sen Lalit Modi  Marriage PHOTO 

IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से शादी करेंगे दोनों ने मालदीव में है ।

हाल ही में सुष्मिता सेन शादी पर कमेंट कर सुर्खियों में आई थीं। सुष्मिता रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, लेकिन शादी के बंधन में अब तक नहीं बंधी हैं। शादी ना करने पर अब उन्होंने कहा है कि मैं 3 बार शादी करने के बेहद करीब थी पर भगवान ने मुझे बचा लिया। दरअसल, सुष्मिता 3 रिलेशनशिप में रह चुकी हैं लेकिन कभी बात शादी तक नहीं पहुंच सकी। सुष्मिता की उम्र 46 साल हो चुकी है।Sushmita Sen Lalit Modi  Marriage PHOTO 

सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल को ढाई साल से डेट किया है। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 15 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 46 साल की हैं। वहीं, रोहमन 30 साल के हैं। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। रोहमन की सुष्मिता की दोनों बेटियों रेनी और अलीशा के साथ भी बेहतरीन बॉन्डिंग है, वे खुद को दोनों का पापा बताते रहे हैं।Sushmita Sen Lalit Modi  Marriage PHOTO