Valentine Day 2022: वैलेंटाइन डे पर जरूर करें ये काम..... पार्टनर से रिश्ता होगा मजबूत.... सुलझ जाएंगे सारे विवाद.... प्यार को इक नाम दे... वैलेंटाइन्स डे पर ऐसे भेजें रोमांटिक मैसेज.... ‘आपके आने से जिंदगी…’ वैलेंटाइन डे पर इन Quotes को शेयर कर कहें दिल की बात.....
Happy Valentine Day 2022 Wishes Images Quotes Status Greetings Card Messages Photos




...
डेस्क। आज यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे है। 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है ताकि वो अपने दिल का हाल अपने साथी के सामने बयां कर पाएं। इस पूरे सप्ताह में प्यार की खुमारी लोगों पर अलग ही छाई होती है। इस दिन प्यार करने वाले अपने हमसफर, पार्टनर या लवर के साथ अपने रिश्ते व रिश्तों में गर्माहट को सेलिब्रेट करते हैं। इस खास मौके पर हर कोई अपने प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी से अपने प्रेम का इजहार करते हैं। पर कई बार, इजहार-ए-मोहब्बत के लिए शब्द नहीं मिलते हैं। इस दिन आप अपनी दिल की बात कुछ खास संदेशों के जरिये भी बता सकते हैं।
Valentine's Day 2022 Tips
फेंगशुई उपाय
1- लाफिंग बुद्धा- फेंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा प्रेम संबंध को मजबूत और खूबसूरत बनाए रखने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इससे जीवन में सकारात्मकता आती है और रिश्ते भी मजबूत होते हैं.
2- घर का रखें ध्यान: घर में यदि नेगेटिव एनर्जी है, तो इसका प्रभाव भी आपके प्रेम संबंधों पर पड़ता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का प्रयास करें और इसके लिए आपको घर में साफ सफाई और सजावट करने की सलाह दी जाती है.
3- बेडरूम में ना रखें टीवी, कंप्यूटर: टीवी, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जितनी हमारी जिंदगी आसान करते हैं उतना ही नकारात्मक प्रभाव इनका हमारे रिश्ते पर पड़ सकता है. इनकी मौजूदगी में अक्सर देखा गया है कि लोग बातचीत को कम प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में फेंगशुई कहता है कि अपनी शादीशुदा जिंदगी या अपना प्रेम जीवन खुशहाल बनाने के लिए टीवी, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को बेडरूम से बाहर ही रखें.
4- बेडरूम में सिंगल गद्दे ही करें इस्तेमाल: लोग डबल बेड पर दो सिंगल गद्दों का प्रयोग करते हैं. फेंगशुई के अनुसार पति पत्नी के बेडरूम में एक ही फुल साइज का गद्दा होना चाहिए. दो गद्दे कपल्स के लिए ज्यादा शुभ नहीं माने जाते हैं.
5- बेडरूम में ना रखें ऐसी तस्वीरें : नदी, तालाब, झरना इत्यादि की तस्वीरें बेडरूम में भूल से भी नहीं होनी चाहिए.
6- शादीशुदा ना करें ये गलती : शादीशुदा अपने बेडरूम में बेड के सामने कभी भी कोई मिरर या आईना ना रखें. अन्यथा इससे रिश्ते में लड़ाई की आशंका बढ़ जाती है. इसके अलावा बेडरूम में बिस्तर के ठीक सामने बाथरूम नहीं होना चाहिए. यदि ऐसा है तो बाथरूम का दरवाज़ा हमेशा बंद रखें.
वैलेंटाइन्स डे पर ऐसे भेजें रोमांटिक मैसेज
एक आस, एक एहसास
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
Happy Valentine Day 2022
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मोहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएं मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें !
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
Happy Valentines Day 2022
तुम्हारे साथ रहते-रहते
तुम्हारे साथ रहते-रहते,
तुम्हारी चाहत सी हो गयी है।
तुमसे बात करते-करते,
तुम्हारी आदत सी हो गयी है।
एक पल न मिले तो
बेचैनी सी लगती है,
दोस्ती निभाते-निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी है
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं
शेयर करें ये स्पेशल मैसेजेज –
प्यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से,
बस एक तुम्हें पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा।
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2022
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।