BREAKING: मशहूर एक्टर का निधन,फिल्मी जगत को बड़ा झटका, हार्टअटैक से इस मशहूर अभिनेता का निधन…
दिग्गज अभिनेता चंद्र मोहन का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। तेलुगु सिनेमा के सितारों चिरंजीवी, एनटीआर जूनियर, साई धर्म तेज ने चंद्र मोहन 'गारू' के निधन पर शोक व्यक्त किया।




Chandra Mohan Death of a famous actor
नया भारत डेस्क : दिग्गज अभिनेता चंद्र मोहन का 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। तेलुगु सिनेमा के सितारों चिरंजीवी, एनटीआर जूनियर, साई धर्म तेज ने चंद्र मोहन 'गारू' के निधन पर शोक व्यक्त किया।
ग्लोबल स्टार एनटीआर जूनियर, जो एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की सफलता के बाद ग्लोबल सेसेंशन बन गए हैं, ने अपने एक्स पर तेलुगु में लिखा, ''कई दशकों तक फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपनी विशेष पहचान बनाने वाले चंद्र मोहन गारू की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुखद है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले।'' मेगास्टार चिरंजीवी ने अपनी संवेदना व्यक्त की और एक भावनात्मक नोट लिखा, ''यह जानकर बहुत दुख हुआ कि वरिष्ठ अभिनेता और नायक चंद्र मोहन गारू, 'सिरिसिरिमुव्वा', 'संकरभरणम', 'राधाकल्याणम' और 'नाकू पेलम खली' जैसी कई फिल्मों में अपने बहुमुखी अभिनय कौशल के माध्यम से तेलुगु लोगों के मन में एक अमिट छाप छोड़ने वाले अब नहीं रहे। ''