Social Media पर धूम मचा रहा है गाना ‘कच्चा बादाम’.... मूंगफली बेचने वाले गायक भुबन बादायकर ने अब पुलिस ऑफिसर्स का दिल जीता.... ‘कच्चा बादाम’ के गायक को पुलिस ने बुलाया थाने.... फिर हुआ ये.....
Singer Bhuban Badaikar of Kachha Badam called by the police to the police station then it happened like this




...
डेस्क। बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर 'कच्चा बादाम' ट्रेंड कर रहा है। कच्चा बादाम पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वायरल होने वाले गानों में से एक बना हुआ है। 'कच्चा बादाम' असलियत में कोई नहीं बल्कि एक मूंगफली बेचने वाले का अनोखा तरीका है, जिसमें वह अपनी बनाई कुछ लाइनों को गा कर गांव में मूंगफली बेचता है। फिलहाल उसके इस गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई इस मूंगफली बेचने वाले के बारे में जानना चाहते हैं। इस मूंगफली बेचने वाले का नाम है भुबन बादायकर बताया जा रहा है। जो कि पश्चिम बंगाल के एक गांव Kuraljuri के रहने वाले हैं।
पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्बे में मूंगफली बेचने वाले भुबन बादायकर के गाने ‘कच्चा बादाम’ की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब खूब धूम मचा रहा है। आम लोगों से लेकर सिलेब्रिटीज तक इंस्टाग्राम पर जमकर इस गाने पर रील्स बना रहे हैं। इस गाने के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भुबन बादायकर रातों रात स्टार बन गए हैं। हर तरफ ‘कच्चा बादाम’ के साथ-साथ भुबन की चर्चा होने लगी है। बंगाल पुलिस के महानिदेशक मनोज मालवीय सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भबन बादायकर को राज्य सचिवालय नबान्न आमंत्रित किया।
उनसे ‘कच्चा बादाम’ गाना सुना और उन्हें शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। भुबन बादायकर ने अपने गाने से पुलिस अधिकारियों का दिल जीत लिया। भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल में कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। गाने से पॉपलुर होने के बाद उन्होंने कहा था, ‘मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि इतने सारे महत्वपूर्ण लोगों ने मेरे गाने को पसंद किया है और मुझसे ऐसे और गाने चाहते हैं। मैं हाल ही में कोलकाता शहर में दूसरी बार आया, यहां मुझे जो प्यार और प्रशंसा मिली, उससे मेरी आंखों में आंसू आ गए।’ भुबन को तो पता भी नहीं था कि वह ‘कच्चा बादाम’ गाकर इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। उन्हें इसका अंदाजा तब हुआ जब दूर-दराज से लोग उनसे मिलने पहुंचने लगे, कुछ लोगों ने उनके साथ फोटोज और वीडियोज भी बनाए।